———- हाँ मम्मी

5
32
भरत तिवारी
भरत तिवारी

छोटा शहर
– अपना

आवाज़ आयी
मेरा नाम लेकर , माँ बुला रही है
शाम गर्मी की
अपनी रौशनी
खिड़की की झीरी से
अंदर धकेले जा रही थी
सफ़ेद चादर का दोहराया कोना
रोके हुये था उसे
वो मेरी नींद को छू नहीं पा रही थी …

कितनी आवाजें होती हैं
जो आती हमसे मिलने हैं…
कुछ शहद सरीखी घुल जायें
कुछ गर्म सा लोहा हो जायें…
बाकी का नाम नहीं होता
हाँ एक आवाज़ वो होती है …
जो नींद से मिलती जुलती है
जो माँ के जैसी होती है
माँ की आवाज़ वो होती है ..

मैंने नींद में ही हुँकारी भरी
कमरा ऊपर था
आवाज़ नीचे आँगन से
खिड़की बंद…
आवाज़ फिर आयी
फिर हुँकारी भरी
अबकी तेज़ थी –
नींद ने बता दिया था
कि तुम ऊपर कमरे में हो –
हाँ मम्मी !

तीसरी आवाज़ पर नींद चली गई
अँधेरे से कमरे में आँख खुली
कमरा – मेरा कमरा ना था !
छत पर भी नहीं
फिर ये …

अगली आवाज़
और खबर हुई कि बच्चे खेल रहे हैं
एक कोई दूसरे दोस्त को बुला रहा है

मेरा नाम तो था ही नहीं !

कमरा मेरा ही था – दिल्ली में
लाईट जलायी
माँ की तस्वीर को देखा
चढ़े हुये माले को देखा
आवाज़ फिर से आ रही थी,

याद आया
सोने से पहले
आपको ही याद कर रहा था
माँ !

भरत तिवारी, 9/3/2012, नई दिल्ली

5 COMMENTS

  1. स्मृतिओं की ओर धकेलती मर्मस्पर्शी रचना

  2. स्मृतिओं की ओर धकेलती मर्मस्पर्शी रचना ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here