‘’टिकेट टू बॉलीवुड’’ कार्यक्रम दे रहा है नए टैलेंट को शानदार प्लेटफार्म, दिल्ली में शानदार शुरुआत

0
0

राजू बोहरा , नई दिल्ली:

नोट बंदी की जबर्दस्त मार और मंदी के इस दौर में भी दिल्ली के युवा कलाकारों के लिए सेंटा के रूप में ‘’पी एफ टी आई’’ के मेनेजिंग डायरेक्टर डीके भारद्वाज जी एक ऐसा क्रिसमस गिफ्ट लायें, जो सीधे ‘’पी एफ टी आई’’ के छात्र कलाकारों का काटेगा ‘’टिकेट टू बॉलीवुड’’ .. जी हाँ, दोस्तों यही है ‘’पदार्पण प्रोडक्शन हाउस’’ का नया टीवी सीरियल जो की जल्द जनवरी से नेशनल चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है,इसी के साथ डीके भारद्वाज जी का पदार्पण ग्रुप इस टीवी सीरियल को साथ अपने प्रोडक्शन हाउस यानी पदार्पण प्रोडक्शन हाउस  को भी टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में लौंच करने जा रहा है, 23 दिसम्बर की हसीन शाम मुक्तधारा ऑडिटोरियम गोल मार्किट में देश भर के सभी प्रमुख प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की उपस्थिति में एक रंगा रंग कार्यक्रम में ‘’टिकेट टू बॉलीवुड’’ सीरियल की प्रेस रिलीज की गई, जिसमे बॉलीवुड के प्रोडूसर विकास गौड़ और अजय गोयल जी की मोजुदगी ने चार चाँद लगा दिए

इसी के साथ टिकेट टू बॉलीवुड के प्रमुख स्पोंसर ‘’नेशनल बैंड’’ राजौरी गार्डन के प्रमुख दक्ष प्रजापति जी और डीके भारद्वाज जी ने सुधीर सलूजा जी, अजय शास्त्री जी, जैसे जाने माने दिग्गज पत्रकारों और सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर्स के पत्रकारों को मंच में सम्मानित किया, दक्ष प्रजापति जी ने ‘’टिकेट टू बॉलीवुड’’ को दिल्ली के नए कलाकारों के लिए एक ऐतहासिक कदम बताया, इस इतिहास को रचने में जिन दो लोगो का प्रमुख योगदान रहा उनमे एक प्रोडूसर डीके भारद्वाज जी और दुसरे सीरियल के लेखक व निर्देशक अनूप थापा हैं, बॉलीवुड में जल्द अपनी नई फिल्म के साथ डेब्यू करने वाले दिल्ली के मशहूर नाटककार एवम फिल्मकार अनूप थापा जी ने इस टीवी सीरियल का सफल निर्देशन किया है,

अनूप थापा जी पदार्पण एक्टिंग इंस्टिट्यूट ‘’पी एफ टी आई’’ के फेकेल्टी हेड भी हैं, उन्होंने मीडिया को बताया की ये कहानी पदार्पण की सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमे ये दिखाया गया है की किस तरहे से एक एक्टिंग इंस्टिट्यूट के बच्चे एक कांटेस्ट जीत कर राजू कपूर जी की फिल्म के हीरो हेरोइन बनते हैं, जैसे ’पी एफ टी आई’’ के भी कईं कलाकार फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, हास्य और मनोरंजन से भरपूर इस सीरियल में ये दिखाया गया है की कैसे आप अपने हुनर, महेनत और काबलियत के दम पर आप अपने सपनो को हकीकत में तब्दील करते हैं,

‘’टिकेट टू बॉलीवुड’’ सीरियल के डी ओ पी प्रमोद कुमार, एडिटर दीपू, प्रोडक्शन हेड मनिंदर सिंह (मणि), अस्सिटेंट रेविका अमित सिंह, व दीपक हैं, इसमें अभिनय करने वाले कलाकार हैं शशांक, शुभम, उदित, मुस्कान, राहुल, राघव, हीना, धरमेंदर, तुषार, साक्षी, आकांशा, तंवर, संदीप, कुंदन, रिया, दीपक, चिराग, अभिषेक, अनिमेश, विपुल, विपिन, सुमित, पूजा,  क्रिश (स्टायलो), प्रांजल, शोना, मंजू गुप्ता, आई पी मेम आदि. ‘’टिकेट टू बॉलीवुड’’ के निर्माता और ‘’पी एफ टी आई’’ के प्रमुख डीके भारद्वाज जी ने सभी कलाकारों, प्रोडक्शन टीम, विशेष अतिथितियों और मीडिया का विशेष आभार व्यक्त किया, पदार्पण फिल्म प्रोडक्शन जल्द अपना दूसरा टीवी सीरियल कॉमेडी एक्सप्रेस भी लांच करने जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here