पेट्रोल व तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी नेता

0
31
XX

पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ साइकल मार्च करते हुये कांग्रेसी नेता

पटना । अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में प्रतिदिन अप्रत्याशित बृद्धि के खिलाफ सुबह साढ़े नौ बजे बोरिंग रोड चैराहा से प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा एक साइकिल जुलुस डाकबंगला चैराहा तक निकाला गया। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा के नेतृत्व में निकले इस साइकिल प्रदर्शन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण एम.एल.ए. भी शामिल थे।

साइकिल जुलुस में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन साइकिल पर चलकर तख्तियों, बैनर, पोस्टर के जरिये पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने डाकबंगला चैराहे पर प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रू की कीमतों में कमी आने के बाबजूद केन्द्र एवं राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर अपनी तिजौरी भर रही है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा कि कोराना संक्रमण के कारण आज जनता भारी परेशानी से गुजर रही है, उस पर केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है।उन्होंने कहा कि 2013 में भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये एवं पेट्रोल, डीजल की कीमत 65 रु -70 रु0 होने पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर दिल्ली सहित सारे देश में बड़ा आन्दोलन चलाया था, लेकिन आज वही भाजपा सरकार रसोइ गैस की कीमत 700 रु होने तथा पेट्रोल एवं डीजल की कीमत 85 रुपये से अधिक होने पर भी मौन है। उन्होंने कहा कि मँहगाई से आम जनता की कमर टूट गयी है और केन्द्र तथा राज्य सरकार मौन है। बाद में मूल्य वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन पटना के जिलाधिकारी को सौंपा गया।