आसन्न विधानसभा चुनाव में जन सुराज सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी : ललन जी
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
जन सुराज का संविधान बन रहा है .संविधान निर्माण का काम चल रहा है. जन सुराज ऐसा संविधान बनाना चाहती है, जिसमें जनता से राय लेना चाहती है.आजादी के बाद यह पहली बार है कि कोई पार्टी अपना संविधान बनाने में पूरे राज्य की जनता से राय ले रही है .534 प्रखंड में संविधान सभा के सदस्य हैं, जो संस्थापक सदस्य विचार विमर्श कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि बिहार के सभी सीटों पर आसन्न विधानसभा चुनाव में जन सुराज चुनाव लड़ेगी . यह बातें पूर्व आईएएस अधिकारी सह संविधान सभा के संस्थापक सदस्य ललन जी ने धरहरा काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि जब से हमारा 2 अक्टूबर 22 से पदयात्रा लॉन्च किया गया है .इसका उद्देश्य स्पष्ट है कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करना और व्यवस्था परिवर्तन करना इसका मूल मंत्र है .जन सुराज सही लोग, सही सोच व सामूहिक प्रयास से जनता के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी . इस अवसर पर जमालपुर विधानसभा से लोजपा के पूर्व प्रत्याशी रह चुके हिमांशु कुमार , ऋतुराज जी, जन सुराज के जिला संयोजक आशीष कुमार अधिवक्ता, ऋतुराज, हवेली खड़गपुर के प्रणव कुमार, राकेश गोप सहित दर्जनों लोग थे.