पहला पन्ना

इनक्योर हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने

पटना। कंकड़बाग स्थित इनक्योर हॉस्पिटल अब मरीजों के लिए पूरी तरह से खुल गया है। इसका विधिवत उद्घाटन भारत सरकार के कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने किया। इस अवसर पर चिकित्सा जगत से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं और शहर में अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस अस्पताल के शुभारंभ पर खुशी व्यक्त की।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि “डॉक्टर पृथ्वी पर भगवान का रूप होता है। यह खुशी की बात है कि पटना में इनक्योर हॉस्पिटल मरीजों की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है। गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है और यह अस्पताल बिहारवासियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में सक्षम है।”

उन्होंने आगे कहा कि इनक्योर हॉस्पिटल न सिर्फ पटना बल्कि पूरे बिहार के लिए उन्नत और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का नया केंद्र बनेगा। सरकार भी निजी संस्थानों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने हेतु प्रेरित करती है। यहां मरीजों की जांच और उपचार के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी प्राथमिक राहत और आवश्यक उपचार दिया जाएगा।

समारोह के दौरान मंत्री श्री दुबे ने अस्पताल की अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया और इसे बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थान बताया। उद्घाटन में बड़ी संख्या में चिकित्सक, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इनक्योर हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. धीरज कुमार ने कहा कि “हमारी पहली प्राथमिकता मानवीय आधार पर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। अस्पताल में मात्र ₹50 ओपीडी शुल्क रखा गया है और जांचों में भी न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। यदि कोई मरीज भुगतान करने में सक्षम नहीं है तो इमरजेंसी की स्थिति में उसका प्रारंभिक इलाज तुरंत किया जाएगा। चिकित्सा सेवा में मानवीय दृष्टिकोण हमारी नींव है।”

उन्होंने बताया कि अगले दो–तीन महीनों में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को भी अस्पताल में सहज चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस बीच भी यदि कोई मरीज बिना पैसे के आता है, तो उसका इलाज कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. धीरज कुमार , डॉ. सोनल, डॉ. गौरव, गिरवर दयाल, बिहार सरकार के सचिव (राजस्व परिषद) प्रदीप कुमार, भागीरथ प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, डॉक्टर समीर लाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button