एंकरिंग की तरह एक्टिंग में भी अपनी अलग पहचान बनाना चाहते है राजेश पंडित
बिना लिखित स्क्रिप्ट मंच संचालन, कई भाषाओ पर अच्छी पकड और इन्टरनेशनल रेडियो चैनल में आर.जे.यह लेखा-जोखा है जाने माने रेडियो प्रेजेंटर-एंकर राजेश पंडित का। मूलरूप से ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले यह दिल अजीत युवा रेडियो और टीवी एंकर राजेश पंडित अपनी खास किस्म की अदा के लिए जाने जाते है। लगभग डेढ दशक से भी ज्यादा वक़्त से अपनी अवाज और अंदाज से दुनिया भर के श्रोताओं का दिल जीत चुके आर.जे.राजेश पंडित अब एंकरिंग साथ-साथ पिछले कुछ वर्षो से अभिनय के क्षेत्र में भी जौहर दिखा रहें है। गौरतलब है की राजेश पंडित को यहाॅं भी दर्शको का अच्छा स्नेह व सराहना मिल रही है। ”सावधान इंडिया”, ”क्राइम पैट्रोल”, ”शपथ”, सहित ”मेरी चुड़ियाॅं” और ”कलयुग” जैसे चर्चित टीवी धारावाहिको में सराहनीय भूमिका निभाने के बाद अब राजेश पंडित जल्द ही बालीवुड हिन्दी फीचर फिल्म”एक्शन वर्सेज एक्शन” मेें अभिनय के जलवे बिखेरते नजर आयेंगे। इसके अलावा साथ ही वो ”रोमियो इडियट जाटिनी जुलियट”, ”गद्दी ग्वाला”, ”तू ही रे” और ”इश्क़ एट रोड साईड जैसे फिल्मे भी राजेश पंडित की आने वाली बालीवुड फिल्मों में शामिल है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजेश पंडित हसमुख, मिलनसार, स्वाभाव के कलाकार है। उनका मानना है की एक अच्छा इंसान ही एक अच्छा कलाकार बन सकता है। रेडियो, फिल्म, टीवी के अलावा राजेश पंडित बड़े-बड़े स्टेज कार्यकर्मो का मंच संचालन भी बखूबी करते है और अब तक दर्जनो चर्चित शोज का मंच संचालन कर भी चुके है। राजेश एंकरिंग की तरह अभिनय में भी अपनी अलग व सफल पहचान बनाना चाहते है।