किसान बिल के खिलाफ तेज हुआ आप का आंदोलन

0
77

पटना। केंद्र सरकार पारित किये गये किसान बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह द्वारा किये गये विरोध और उनके निष्कासन के बाद आम आदमी पार्टी ने किसान कानून के खिलाफ जारी अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है। आप के कार्यकर्ता पूरे बिहार में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आप की ओर से पटना के कारगिल चौक पर इस बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया।

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह के आह्वान पर पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन किया गया है। वही पटना के कार्यकर्ताओं  ने कारगिल चौक, गांधी मैदान में सड़क पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला पदाधिकारी पटना के माध्यम से ज्ञापन सौपा। प्रदेश सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम ने कहा कि केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में किसान विरोधी बिल पारित करवाया है। पार्टी नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल में किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं। वहीं पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंकज ने बताया कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल से उद्योगपतियों को फायदा होगा, किसानों को नहीं। आप प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने केंद्र सरकार से किसान विरोधी कृषि बिल वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, किसानों के साथ खड़ी हैं, उनके लिए आज हम पूरे देश में विरोध दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों दुवारा कल 25 सितम्बर के भारत बंद के आहवान को आम आदमी पार्टी पूरा समर्थन देती है । इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी वी राज बाबुल मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here