
नोटिस बोर्ड
मुंगेर में विद्युत विभाग की ओर से होगी जन सुनवाई
लालमोहन महाराज, मुंगेर
बिहार विद्युत विनियामक आयोग के तत्वावधान में विद्युत वितरण कंपनियों एनबीपीडीसीएल/एसबीपीडीसीएल द्वारा नए टैरिफ प्रस्ताव के तहत आम नागरिकों, हितधारकों एवं संगठनों के बीच जन सुनवाई कराने की तिथि निर्धारित की गयी है। यह बातें मुंगेर के विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार ने पत्रकारों को कहीं. उन्होंने कहा कि इसके तहत आयोग द्वारा मुंगेर जिला में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जो साउथ बिहार पावर डिस्टिब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 11 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे संग्रहालय सभागार में निर्धारित किया गया है। इसके माध्यम से आमजन से इस हेतु विचार लिए जाएंगे।