नोटिस बोर्ड
गया शहर में कंसलटेंसी का उद्घाटन
गया शहर के छोटकी देल्हा में एक कंसलटेंसी का उद्घाटन किया गया। इसे ऐसी जगह खोला गया है जहां पर अस्सी प्रतिशत ग्रामीण लोग रहते हैं। मुनाफे को नजरअंदाज कर समाज सेवा के लिए इसे खोला गया है, जिसका मकसद गांव गांव के लोगों को टूर ट्रैवेल की बुकिंग के लिए बाहर न जाना पड़े। इस कंसलटेंसी का नाम है ‘गया कंसलटेंसी’ जो अविश्वसनीय गया के बारे में है। इस कंसलटेंसी में लोगों को बताया जायेगा कि कहां का कितना रेट है जो आम आदमी के हित में हो। इस के अलावा इस कंसलटेंसी के माध्यम से एयर टिकट, रेल टिकट, वाटर टिकट, होटेल, रेस्टोरेंट, कार, मार्शल, जाइलो इत्यादि की बुकिंग पूरे भारत में किया जायेगा। इसके मैनेजिंग डायरेक्टर हैं राम विजय, सचिव इन्द्रजीत सिंह।
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं –
मोबाइल: 08804830454 या इमेल: Incrediblegaya@yahoo.com