इन्फोटेन

चर्चित म्यूजिकल शो “तिहाड़ आइडियल” के निर्माता निर्देशक एवं सोशल एक्टिविस्ट नरेश बैसला को मिला उद्भव सम्मान-2024

राजू बोहरा / वरिष्ठ फिल्म संवाददाता, नई दिल्ली

नई दिल्ली, देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था “उद्भव” द्वारा नयी दिल्ली के त्रिवेणी सभागार में पिछले दिनों उद्भव सांस्कृतिक सम्मान 2024 समारोह आयोजित किया गया जिसमे भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के.जी.बालकृष्णन, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप राय, अमेरिका से वरिष्ठ हिंदी सेवी इंद्रजीत शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ.अरुण प्रकाश ढौंडियाल, शिक्षाविद् एवं लेखक डॉ.अशोक पांडेय और “उद्भव” के महासचिव-कवि डॉ. विवेक गौतम जैसी देश की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

इस अवसर पर उद्भव सम्मानों की श्रृंखला में हंसराज कॉलेज, दिल्ली की प्राचार्या शिक्षाविद् प्रोफ़ेसर रमा, महाराजा अग्रसेन कॉलेज,दिल्ली के प्राचार्य प्रोफ़ेसर संजीव कुमार तिवारी, तथा वरिष्ठ व्यंग्यकार सुभाष चंदर को “उद्भव शिखर सम्मान” से अलंकृत किया गया। इसी क्रम में उद्भव सांस्कृतिक सम्मान-2024 से अलंकृत होने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों में स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर डॉ. पुष्पा दहिया, हे.नं बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्याल,श्रीनगर की सोशियोलॉजी एवं समाजकार्य विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ.किरण डंगवाल, लंदन आर्गेनाइजे़शन ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट की निदेशक एवं सीईओ प्रोफ़ेसर डॉ. परिन सोमानी, दिल्ली सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग के विशेष सचिव डॉ. श्रवण बागड़िया, कैलाश दीपक हॉस्पिटल दिल्ली में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष गर्ग, प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली के विभागाध्यक्ष डॉ. निशांत जैमिनी,

अधिवक्ता एवं समाजसेवी शिव प्रसाद जायसवाल तथा शिक्षाविद्-कवि अवधेश तिवारी और चर्चित म्यूजिकल शो “तिहाड़ आइडियल” के निर्माता निर्देशक एवं आर्ट क्रिएशंस कल्चर सोसायटी दिल्ली के अध्यक्ष जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता नरेश बैसला को भी साल 2024 उद्भव सांस्कृतिक सम्मान प्रदान किये गए। पिछले ही दिनों नई दिल्ली के ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सभागार” एनजीओ ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा एक विशेष देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम “संकलन-३-एक शाम देश के नाम” का आयोजन धूमधाम से किया गया था जो बेहद सफल रहा था। इस कार्यक्रम का संचालन “उद्भव” के महासचिव-कवि डॉ. विवेक गौतम ने किया।

 

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button