जमालपुर में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत शरद यादव को दी श्रद्धांजलि
लालमोहन महाराज, मुंगेर
जमालपुर के बडीःदरियापुर में महान समाजवादी नेता शरद यादव के आकस्मिक निधन पर राजद नगर अध्यक्ष बमबम यादव की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद राजद नेताओं ने दिवंगत शरद यादव के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर उपस्थित राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू यादव व राज्य परिषद सदस्य गोरेलाल सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि महान समाजवादी नेता शरद यादव के निधन से देश को अपूरणीय क्षति पहुंची है । सदैव देश हित में राजनीति करने वाले इस महान योद्धा को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने मंडल कमीशन आयोग को लागू कराने में अहम भूमिका निभाई। जनता के विश्वास पात्र दिवंंगत शरद यादव बिहार से चार बार ,मध्य प्रदेश से दो बार , उत्तर प्रदेश से एक बार सांसद और केंद्रीय मंत्री भी बने थे। इसके अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य भी बने। अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य भी क्रियान्वित किए थे। अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में सामाजिक न्याय के मसीहा लालू प्रसाद यादव की तरह किंग मेकर की भूमिका भी निभाते रहे। मौके पर राजद के वरीय नेता नागेश्वर प्रसाद यादव, रविंद्र यादवेंदु, रविंद्र रवि राकेश चौधरी, कन्हैया यादव, मंतोष यादव, चंदन कुमार तांती, युवा राजद के नगर अध्यक्ष बरकत कुरैशी, युवा नगर अध्यक्ष राज गुप्ता, दीपक सिंहा, कन्हैया कुमार ,संजय सिंह, आजाद शर्मा सहित अन्य थे।