तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने को लेकर जमालपुर में सदस्यता अभियान शुरू
युवाओं ने की राजद की सदस्यता ग्रहण
लालमोहन महाराज, मुंगेर
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मुंगेर जिले के जमालपुर नगर राजद की ओर से शहर में सदस्यता अभियान की शुरुआत दौलतपुर से हुई। सदस्यता कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बम बम यादव ने की। मौके पर मुख्य अतिथि राजद प्रमंडल प्रभारी सह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कई युवा चेहरे को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए पार्टी के सिद्धांतों से अवगत कराया। राजू यादव ने यह भी कहा है कि राजद युवराज तेजस्वी यादव लगातार बिहार में व्याप्त भय, भूख व भ्रष्टाचार की स्थिति से वाकिफ हैं और इस माहौल को दूर करने को लेकर राजद 2025 में पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रही है. जिसकी कवायद सदस्यता अभियान के माध्यम से राजद ने पूरे सूबे में शुरू कर दिया है और गरीबों के मसीहा के संदेश को जन-जन तक हम लोग फैलाने का काम कर रहे हैं।
नगर अध्यक्ष बम बम यादव ने कहा कि जब तक बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना देते, तब तक हम लोग चैन से बैठने वाले नहीं हैं। इसलिए सदस्यता अभियान के माध्यम से हम जनता को जागरुक करते हुए सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं । इधर चलाए गए सदस्यता अभियान में दर्जनों युवाओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण करते हुए लालू राबड़ी तेजस्वी के सिद्धांत का समर्थन किया है।
मौके पर जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद यादव, राज्य परिषद सदस्य गोरेलाल सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष विनय यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि, आलोक कुमार, मंतोष कुमार, विमल कुमार, लालू कुमार, अंश कुमार उर्फ पाली, अरुण यादव, बिक्रम कुमार, भरत यादव,रिजवान, भारत, आलोक कुमार,चंदन कुमार, विनय तांती,प्रशांत रंजन,सुमित राज, चंदन कुमार सहित अन्य थे।