धरहरा पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक अवैध शराब की भट्टियों को किया ध्वस्त
105 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद
लालमोहन महाराज, मुंगेर। धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरमनी के जंगली इलाकों में एएल टी एफ व मुंगेर एक्साइज विभाग की टीम
के साथ संयुक्त ऑपरेशन में शामिल धरहरा पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक अवैध महुआ शराब निर्माण की भट्टियों को ध्वस्त किया। वही फुला हुआ 4 हजार 200 किलो महुआ को नष्ट करने के बाद 105 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद किया। हालांकि अवैध महुआ शराब निर्माण में लगे निर्माता व विक्रेता पुलिस के आने की भनक मिलते ही जंगलों में छुप गए। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरमनी के जंगलों में व्यापक पैमाने पर अवैध महुआ शराब का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। सूचना मिलते ही धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार के नेतृत्व में ए एल टीएफ व मुंगेर एक्साइज विभाग की टीम ने बरमनी की घेराबंदी कर अवैध महुआ शराब निर्माण करने वाली आधे दर्जन से अधिक कुल 7 भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 4हजार 200 किलो फुला हुआ महुआ व105 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया। हालांकि छापेमारी की सूचना मिलते अवैध शराब निर्माण में लगे निर्माता नौ दो ग्यारह हो गए।