धरहरा से नवीन और खड़गपुर के राजेंद्र मंडल बनाए गए जदयू प्रखंड अध्यक्ष
लालमोहन महाराज,मुंगेर
जनता दल यूनाइटेड जिला मुंगेर के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि जदयू के संगठनात्मक चुनाव वर्ष 2022-25 के चुनाव में जिले के 6 प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को अधिकृत किया गया था। पार्टी के साथियों के साथ विचार विमर्श के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के जिलाध्यक्ष को प्रखंड अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया था। विगत में 3 प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा की गई थी । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शेष बचे दो प्रखंड एवं मुंगेर नगर निगम के अध्यक्ष की घोषणा की गई है।हवेली खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष के लिए ग्राम बैजलपुर के प्रोफेसर राजेंद्र मंडल, धरहरा प्रखंड अध्यक्ष के लिए भलार ग्राम के नवीन कुमार सिंह एवं मुंगेर नगर निगम के नगर अध्यक्ष के लिए शाहिद अख़्तर उर्फ गुड्डु राइन को जिम्मेदारी दी गयी है । जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष के उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की है । नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष ने एक स्वर में कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ हमें यह जिम्मेवारी दी है, हम सभी उस पर खरा उतरने का वादा करते है एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है।पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को अपने प्रखंडों में घर-घर तक पहुंचाने के लिए निर्देशों का पालन करेंगें एवं सभी नए और पुराने साथियों के साथ मिलकर अपने क्षेत्रों में संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान देंगें । इस अवसर पर पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुजीत मंडल, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मिथिलेश मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिल यादव, जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल, जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय, नीलू पटेल, मनोज मंडल, रवि बिंद, कुंदन कुशवाहा, राजू नेता, संजय सिंह, कुंदन सिंह निकुंभ, लालू सिंह, तनोज सिंह सहित अन्य थे ।