
धरहरा स्टैंड में मनमाने ढंग से वसूले जा रहे बैरियर का वाहन चालकों ने किया विरोध
चालक के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का परिचालन किया ठप्प
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा में ईस्टर्न रेलवे के धरहरा रेलवे स्टैंड में मनमानी ढंग से बैरियर वसूली किए जाने व मारपीट गाली गलौज से त्रस्त आक्रोशित चालकों ने विरोध जताते हुए तीन पहिया व चार.पहिया वाहनों का परिचालन ठप्प कर दिया . जिसके कारण अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने वाले स्थानीय यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इस संबंध में पूछने पर धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है. जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.
सोमवार को धरहरा बाजार और आसपास के इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दर्जनों की संख्या में जुटे तीन पहिया व चार पहिया वाहन के चालकों ने मनमानी ढंग से धरहरा स्टैंड के कर्मियों के द्वारा वसूले जा रहे बैरियर व नियम के विरुद्ध लिए जा रहे बैरियर का विरोध करने वाले चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर सभी वाहनों का परिचालन ठप करने का आह्वान किया. देखते ही देखते धरहरा रेलवे स्टैंड के टोटो, ऑटो ,मैजिक सहित अन्य वाहन लेकर पहुंचे वाहन चालक गणेश मंदिर के प्रांगण में पार्किंग कर परिचालन ठप कर दिया. चालकों का कहना था कि सरकार के नियमानुसार धरहरा छोड़कर अन्य कई जगहों में स्थित स्टैंड में तीन पहिया वाहन से 30 रूपए और चार पहिया वाहनों से 50 रूपए बैरियर के रूप में वसूले जाते हैं .जबकि धरहरा में तिपहिया वाहन से 60रूपए व चार पहिया वाहन से 80 रूपये की वसूली की जा रही है .
मनमानी ढंग से वसूले जाने वाले बैरियर का जब खजुरिया के चालक जय किशोर नामक युवक ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. चालकों ने कहा कि धरहरा रेलवे स्टेशन के स्टैंड में मनमानी ढंग से बैरियर तो ले लिया जाता है लेकिन स्टैंड से वाहनों में यात्रियों को बुक नहीं किया जाता है . जिसके कारण वाहनों का मात्र दो बार ही परिचालन कर पाते हैं. इस स्थिति में दिन भर मेहनत करने के बाद भी मात्र ढाई सौ से तीन सौ रूपए मात्र की आमदनी होती है.
वाहन से हुई आमदनी का अंश वाहन मालिकों को किराया और स्टैंड में बैरियर देने के बाद घर चलाने के लिए कुछ भी नहीं बच पाता है. इस स्थिति में चालकों की समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आक्रोशित चालकों ने मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह व ईस्टर्न रेलवे के अधिकारियों से मनमाने ढंग से धरहरा रेलवे स्टैंड में नियम के विरुद्ध वसूले जा रहे बैरियर पर रोक लगाने और चालकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है .