नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा पहुंचे डीएम व एसपी ने पेेय जल निश्चय योजना का किया शुभारंभ
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा गांव मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीएम नवीन कुमार ने पेयजल निश्चय योजना का शुभारंभ किया। न्यू पैसरा में पहुंचे डीएम ने पहाड़ी से नीचे उतर कर बसे आदिवासी समुदाय के लोगो को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए बोरिंग कराया जा रहा है। स्कूल और अस्पताल के लिए भूमि चयनित कर लिया गया है। भूमिहीनों के लिए भूमि चयनित कर पर्चा देने का भी काम द्रुत गति से चल रहा है ।बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए उचित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने फुलेश्वर कोडाः के पुत्र सूरज कुमार को बुलाकर स्कूल बैग देते हुए पढ़ने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि सूरज अपने माता-पिता का नाम रौशन करेगा। साथ ही पढ़ लिखकर बड़ा आदमी बनने के बाद स्थानीय ग्रामीणों सहित माता एवं बहनों को हर संभव मदद के लिए तत्पर भी रहेगा ।बच्चो के बीच स्कूल बैग पाठ्य पुस्तक आदि सामाग्री का वितरण करते हुए उन्होंने शिक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही तीस परिवारो के बीच राशनकार्ड का वितरण किया । 32 बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्र से जोडा गया । न्यू पैसरा गांव के लोगों के लिए भूमि का चयन कर आंगनबाड़ी व स्कूल भवन निर्माण की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। डीएम ने सप्ताह मे दो दिन न्यू पैसरा गांव मे आईटीसी के द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल एम्बुलेंस सेवा नियमित रूप से बहाल करने का निर्देश सिविल सर्जन पीएम सहाय व डीपीएम नसीम र जी को दिया । इस अवसर पर उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगों को कहा कि स्वरोजगार से जुड़े और आत्मनिर्भर बनें।इसके लिए जीविका के माध्यम से महिलाओ को मशरूम उत्पादन, सिलाई, अगरबत्ती बनाने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर डीएम ,एसपी एवं एसडीएम के द्वारा लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत एक सामुदायिक शौचालय का भी शिलान्यास किया गया । वही मथुरा गांव भ्रमण के दौरान ग्रामीणो ने डीएम सहित अन्य सक्षम अधिकारियों को नलजल योजना का लाभ नही मिलने की शिकायत की। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम नवीन कुमार ने जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया । धरहरा प्रखंड की पूर्व प्रमुख सह बंंगलवा पंचायत की पंसस फूला देवी ने आजिमगंज पंचायत के मुखिया परमानन्द टुडू की नक्सलियों के द्वारा की गई हत्या के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर गांव में पुलिस गश्ती निरंतर कराने की मांग की । साथ दिवंगत मुखिया की याद में स्मृति द्वार बनाने की मांग की। डीएम ने पंचायत समिति फंड से द्वार बनाने का निर्देश धरहरा बीडीओ मृतुंजय कुमार को दिया। वही एसपी जगुनाथ जलारेड्डी से मथुरा के ग्रामीणों ने गांव में पुलिस पिकेट स्थापना करने की मांग की। एसपी ने कहा कि उनके अर्धसैनिक बल लगातार ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराने में लगातार गश्ती करते हैं। एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगो को मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया। सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होने क्षेत्रवासियो को हरहाल मे सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने मुख्यधारा से भटके नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुनर्वास योजना के तहत नक्सलियों को नियमानुसार लाभ दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि लगातार नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने से क्षेत्र में अमन चैन बहाल करने में ग्रामीणों से अच्छा सहयोग मिल रहा है। मौके पर एडीएम अमरेंद्र शाही, डीडीसी संजय कुमार, एसडी एम यतेंद्र कुमार पाल, खड़गपुर के डीसीएलआर विवेक सुगंध, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अविरंजन, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सीबी दास सहित अन्य थे।