नोटिस बोर्ड

पटना में भी अन्ना के अनशन का समर्थन

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अन्ना समर्थकों ने कारगिल चौक पर अनशन और धरना का आयोजन किया । इस अवसर पर अरविन्द कुमार, अरुण दास , सूरजदेव प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, धीरज, डॉ. शांति ओझा , रामदेव यादव , आर. पी नूतन एवं हजारों लोगों ने उपस्थित होकर सरकारी लोकपाल बिल का पुरजोर विरोध किया एवं अन्ना के जनलोकपाल बिल को लागू करने की आवश्यकता जतायी । सभी ने एक स्वर से कहा कि अब हर व्यक्ति यह महसूस कर रहा है कि भ्रष्टाचार से देश को आजादी दिलाना अत्यंत जरुरी हो गया है। भ्रष्टाचार मिटना चाहिये तथा अन्ना के समर्थन में  ज्यादा से ज्यादा लोगों को आना चाहिये ।

Related Articles

3 Comments

  1. Govt Lokapal is rubbish !useless ! Even RTI PHONE 155311 is not working ! Govt is fooling the people !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button