पहला पन्ना

प्रशासन ने नहीं ली सबक, फिर धंसी खदान

Shiv Das.
सोनभद्र। सफेदपोशों, राजनेताओं, पत्रकारों और उनके रिश्तेदारों के नाम से
आबंटित खनन पट्टों की आड़ में जिले में चल रहे अवैध खनन का खातक नजारा बुधवार
की सुबह एक बार फिर देखने को मिला। बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र के बारी-डाला
स्थित पत्थर की एक खदान से लगी करीब 100 फीट ऊंची पहाड़ी की चट्टानें जर्जर
होकर गिर पड़ीं जिसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और
कंप्रेशर मशीनों समेत दो ट्रैक्टर जमींदोज हो गए। चर्चा है कि हादसे में एक
व्यक्ति की मौत भी हो गई है। हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हादसे में
किसी व्यक्ति के चोटित होने अथवा मरने की खबर से इंकार किया है।

बुधवार की सुबह डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बारी गांव स्थित अशोक कुमार सिंह
नामक व्यक्ति की खदान में दो कंप्रेशर मशीन लगाकर मजदूर विस्फोट करने के लिए
पत्थर में होल कर रहे थे। तभी खदान के पश्चिमी सिरे पर स्थित करीब सौ फीट ऊंची
पहाड़ी की चट्टानें टूटकर गिरने लगीं। खदान में काम कर रहे मजदूर जान बचाकर
भागे। कुछ ही देर में पहाड़ी का मलबा कंप्रेशर मशीनों समेत दो
ट्रैक्टर-ट्रालियों पर जा गिरा। इससे वे मलबे के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी के मलबे की चपेट में कुछ मजदूर भी आ गए
थे, जिनमें से एक मजदूर का पैर टूट गया है और उसका इलाज चोपन बाजार स्थित एक
निजी अस्पताल में चल रहा है। चर्चाओं की मानें तो हादसे में एक व्यक्ति की मौत
भी हो गई है। हालांकि जिलाधिकारी चंद्रकांत, अपर जिलाधिकारी मनीलाल यादव और
उप-जिलाधिकारी आलोक कुमार ने हादसे में किसी व्यक्ति के चोटित होने अथवा मरने
की खबर को बेबुनियाद बताया है। अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) मनीलाल
यादव ने फोन पर हुई वार्ता में स्वीकार किया कि बुधवार की सुबह जिस खदान में
हादसा हुआ है, वह अशोक कुमार सिंह नाम के व्यक्ति की है और इस खदान का संचालन
मुकेश गर्ग नाम का व्यक्ति कर रहा था। उन्होंने स्वीकार किया कि रक्षाबंधन का
दिन होने की वजह से खदान में मजदूरों की संख्या कम थी, इसलिए कोई बड़ा हादसा
नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों की मानें तो अशोक कुमार सिंह की खदान में काम करने वाले मजदूरों
ने कुछ दिनों पहले खदान संचालक से पश्चिमी छोर पर स्थित पहाड़ी की घातक
चट्टानों को हटाने की गुजारिश की थी लेकिन खदान संचालक ने उनकी बातों का
संज्ञान नहीं लिया। हादसे के बाबत जिला खान अधिकारी राज कुमार संगम का कहना है
कि बारी में खदान के धंसने की घटना काफी गंभीर है। पिछले दिनों भूतत्व एवं
खनिकर्म विभाग के अधिकारी एसके सिंह की अगुआई में एक टीम ने अशोक कुमार सिंह
की खदान का मुआयना किया था। उन्होंने उस खदान को खातक बताकर मौके पर मौजदू
सर्वेयर से खदान के ऊपर लटक रही चट्टानों को हटाने का निर्देश दिया था। इसके
बावजूद उन्होंने उसकी अनदेखी की और वहां खनन कार्य चलता रहा। यह नियम के
विरुद्ध है। हादसे के लिए जिम्मेदार सर्वेयर और खदान संचालक के विरुद्ध
कार्रवाई की जाएगी।

सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत जिला खान विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई
डोलो स्टोन के खनन पट्टों की सूची में अशोक कुमार सिंह पुत्र श्री अवध नारायण
सिंह, निवासी-ए2, वीआईपी रोड, नगर पंचायत के सामने, ओबरा, राबर्ट्सगंज,
सोनभद्र के नाम से बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित अराजी संख्या-7536घ की
1.50 एकड़ भूमि पर खनन पट्टा आबंटित है। इस भूमि पर खनन की अवधि 30 मार्च 2007
से 29 मार्च 2017 तक है। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह अराजी
संख्या वही है, जिसपर खनन हादसा हुआ है।

बता दें कि पिछले साल 27 फरवरी को बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में ही शारदा
मंदिर के पीछे स्थित इंद्रजीत मल्होत्रा आदि की भूमि पर हुए अवैध खनन की वजह
से पत्थर की एक खदान धंस गई थी। इसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि कई
मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे। उस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच अभी तक पूरी
नहीं हो पाई है और ना ही हादसे में मरने वाले मजदूरों को शासन की ओर से मुआवजा

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button