बेलागंज उपचुनाव ने साबित किया कि अल्पसंख्यक नीतीश कुमार के साथ है : शमशाद मलिक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुंगेर निवासी मो. शमशाद मलिक ने कहा कि बिहार में मुसलमान नीतीश कुमार के साथ था और रहेगा. गठबंधन हो या किसी कारणवश या सेकुलर पार्टियों के झांसे एवं बहकावे में आकर अल्पसंख्यक समाज का पूरा वोट नीतीश कुमार को नहीं मिल पाता था .जिसका हम सबको काफी दुख था .परंतु बेलागंज उपचुनाव में अल्पसंख्यक ने यह बता दिया कि अब हम किसी पार्टी के बहकावे और झांसे में आने वाले नहीं हैं. अल्पसंख्यकों ने जमकर वोट देने का काम किया है .
प्रदेश महासचिव मो. शमशाद मलिक ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किया वह बहुत ही काबिले तारीफ और काफी सराहनीय है,जिसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है. परंतु इस बात को हम भी मानते हैं कि अल्पसंख्यक समाज का वोट अपार वोट में तब्दील नहीं हो रहा था. हमेशा से राजद और कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समाज को अपना वोट बैंक बनाकर छलने और ठगने का काम किया है. आज बिहार में अल्पसंख्यक के पिछडेपन का जिम्मेदार भी लालू रावडी का शासन काल था ,पर जब से आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की गद्दी को संभाला ,बिहार के विकास के लिए हमेशा से चिंतित रहे और खास कर अल्पसंख्यक समाज के उन्नति उज्जवल भविष्य और उनकी सुरक्षा के लिए अनेकों सारी कल्याणकारी योजनाएं लाए और काम किया.
. इसलिए बिहार के अल्पसंख्यक समुदाय को उसी हौसले और जज्बे के साथ नीतीश कुमार को वोट देना चाहिए. बेलागंज उपचुनाव से हमें यह प्रतीत होता है कि अब बिहार का अल्पसंख्यक समाज किसी के झांसे और बहकावे में आने वाला नहीं है .अब वह आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में ईमानदारी और मजबूती के साथ आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट करेंगे।
प्रदेश महासचिव मो. शमशाद मलिक ने कहा कि हमारे नेताओं के द्वारा जो अल्पसंख्यक समाज के प्रति बयान आया उसकी हम निंदा करते हैं. परंतु उससे हमें सबक लेने और संभलने की जरूरत है .प्रदेश महासचिव मो0 मलिक ने कहा कि बिहार का मुसलमान ने ठाना है 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनना है।