
बेलागंज विधानसभा में जश्न, मुहम्मद तरगीब आलम अंसारी ने बांटी मिठाइयाँ
बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कूरी सरायक टीला में जेडीयू की जीत पर लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। गाँव पहुँचकर मुहम्मद तरगीब आलम अंसारी ने ग्रामीणों से मुलाकात की और जेडीयू की कामयाबी पर घर-घर मिठाइयाँ वितरित कीं। पूरे गाँव में “जय नीतीश, विजय नीतीश” और “मनोरमा देवी जिंदाबाद” के नारों की गूंज सुनाई देती रही।
तरगीब आलम अंसारी ने मगध क्षेत्र में जेडीयू के लिए विशेष तौर पर जो मेहनत और मुशक्कत की थी, उसका असर चुनाव परिणामों में साफ नज़र आया। इस बार नीतीश कुमार को मिले प्रचंड जनादेश ने यह साबित कर दिया कि जमीनी स्तर पर मुसलमानों और स्थानीय मुस्लिम नेताओं की सक्रियता ने जेडीयू की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मगध ज़िले, बेलागंज विधानसभा, गया और नालंदा सहित बिहार शरीफ़ क्षेत्रों में “खामोश मुस्लिम वोटरों” ने जिस तरह समर्थन दिया, उसने जेडीयू को मजबूत आधार प्रदान किया। तरगीब आलम अंसारी और उनकी टीम की अथक मेहनत इस जीत का बड़ा कारण बताई जा रही है।



