पहला पन्ना

मुंगेर में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने को लेकर डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च

लालमोहन महाराज, मुंगेर । शहर में विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ,पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी, एस डी एम खुशबू गुप्ता ,एसडीपीओ नंद जी प्रसाद अपने टीम के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। पदाधिकारियों की टीम अपने पुलिस बलों के साथ नीलम चौक, गांधी चौक, पूरबसराय, नयागांव, काला पत्थर, चोरंबा, मिर्जापुर, बरदह,सीताकुंड एवं नगर निकाय के क्षेत्रों का भ्रमण किया । इस दौरान माइकिंग कर कहा गया कि सभी लोग अपने बच्चों को किसी भी तरह के जुलूस, धरना ,प्रदर्शन में भाग लेने के लिए नहीं भेजें। अगर भेजते हैं तो विकट स्थिति उत्पन्न हो जाएगी ।यह कहा गया कि पूरे शहर में शांति व्यवस्था कायम है। प्रशासन एवं पुलिस की टीम चौकस और सतर्क है। अमन और शांति में सभी शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है। कुछ हिस्सों में समस्याएं आ रही है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील किया है कि किसी भी अफवाह और अन्य क्षेत्रों में हुए घटना से प्रभावित न हो। ये जिला और शहर आपका है। निश्चित रूप से आप जिले के विकास और प्रगति में साथ दें और यदि कोई असामाजिक तत्व अफवाह फैलाते हैं या शांति भंग करने की कोशिश करते हैं तो इसकी सूचना तुरंत दें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी। सभी लोगों से अपील की गई कि अफवाह पर ध्यान ना दें,और अपने कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से करें। प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों ने लगभग घंटे भर अपने पुलिस बलों के साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस समाहरणालय पहुंचे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button