मुंबई में गोल्ड आइकॉन नेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए स्वामी भवानी महाराज
राजू बोहरा @ नई दिल्ली
हाल ही में मुंबई में ‘गोल्ड आइकॉन नेशनल अवार्ड 2024 का आयोजन अँधेरी मुंबई में धूमधाम से किया गया जिसमे बॉलीवुड की तमाम हस्तियों के साथ-साथ अन्य दूसरे क्षेत्र की हस्तियों ने भी ना सिर्फ शिरकत की बल्कि उन्हें उनकी बेहतरीन प्रतिभा के उनको गोल्ड आइकॉन नेशनल अवार्ड 2024 से सम्मान्तित भी किया गया जिसमे एक नाम
प्रसिद्ध (अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तंत्राचार्य स्वामी भवानी महाराज का भी शामिल है जिन्हे मुंबई में गोल्ड आइकॉन नेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया)। यह अवार्ड उन्हें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों जिनमे सुपर-डुपर हिट फिल्म आँखे फेम हीरोइन ऋतु शिवपुरी,
मशहूर फिल्म-टीवी अभिनेता विंदू दारा सिंह, शहबाज खान, उपासना सिंह, और विनोद बच्चन जैसी सेलिब्रिटी ने प्रदान किया। गोल्ड आइकॉन नेशनल अवार्ड से पूर्व भी स्वामी भवानी महाराज को देश भर में अनेक प्रतिष्ठि अवार्डो से सम्मानित किया जा चुका है।