पहला पन्ना

यहां गिरी थी माता सती की बाई आंख ,इस मंदिर में पूजा करने से दूर होती है आंखों की पीड़ा

भक्तों की मुरादें पूरी करती है मुंगेर की मां चंडिका

लालमोहन महाराज , मुंगेर

श्मशान चंडी या कहें तो चंडिका स्थान मुंगेर 52 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है। माना जाता है कि विष्णु द्वारा सती की मृत देह को खंडित करने के बाद यहां देवी सती की बाईं आंख गिरी थी। यह स्थल बिहार के मुंगेर जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर है। गंगा किनारे स्थित इस मंदिर के पूर्व और पश्चिम में श्मशान है।
यह मंदिर नेत्र व्याधियाँ दूर करने के लिए विख्यात है। मान्यता है कि यहाँ से प्राप्त विशेष काजल को आंखों में लगाने से हर समस्या का अंत होता है।

नवरात्रि में बहुत सारे साधक तंत्र सिद्धियों को अंजाम देने यहां आते हैं। नवरात्र में सुबह तीन बजे से पूजन आरंभ होता है और संध्या में श्रृंगार पूजन किया जाता है। अष्टमी के दिन तो खास पूजा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। मान्यता है इस दिन मां के दरबार में हाजिरी लगाने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। मंदिर परिसर में काल भैरव, शिव परिवार और बहुत सारे हिंदू देवी- देवताओं के मंदिर हैं।

मंदिर से जुड़े खास लोगों ने बातचीत के दौरान बताया गया कि मंदिर का कोई प्रामाणिक इतिहास नहीं है, फिर भी बहुत सारी कथाएं विख्यात हैं। कहा जाता है जब अपनी अर्धांगिनी देवी सती के जले हुए शरीर को लेकर भगवान शिव भटक रहे थे, तब उनकी बाईं आंख यहां गिरी थी।

महाभारत काल से भी इस मंदिर को जोड़ा जाता है। कहते हैं कुंती पुत्र कर्ण मां चंडिका के भक्त थे। वह हर रोज़ मां के सामने खौलते हुए तेल की कड़ाही में कूदकर अपनी जान देते थे। इसके बाद मां प्रसन्न होकर उन्हें जीवन दान देती साथ में सवा मन सोना। कर्ण सारा सोना मुंगेर के कर्ण चौराहे पर ले जाकर बांट देते थे।

जब उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के कानों तक यह बात पहुंची, तो उन्होंने मुंगेर पहुंचकर सारा दृश्य अपनी आंखों से देखा। एक दिन वह कर्ण से पहले मंदिर गए और ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान कर स्वयं खौलते हुए तेल की कड़ाही में कूद गए। मां ने उन्हें जीवित कर दिया। वह तीन बार कड़ाही में कूदे और तीन बार मां ने उन्हें जीवनदान दिया। जब वह चौथी बार कूदने लगे तो मां ने उन्हें रोक दिया और मनचाहा वरदान मांगने को कहा। राजा विक्रमादित्य ने मां से सोना देने वाला थैला और अमृत कलश मांग लिया।

मां ने भक्त की इच्छा पूरी करने के बाद कड़ाही को उलटा दिया और स्वयं उसके अंदर अंतर्ध्यान हो गई। आज भी मंदिर में कड़ाही उलटी हुई है। उसके अंदर मां की उपासना होती है। मंदिर में पूजन से पहले विक्रमादित्य का नाम लिया जाता है फिर मां चंडिका का।

मुंगेर के पूर्वोत्तर कोने में स्थित चंडी स्थान शहर से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है। एक सिद्धिपति होने के नाते चंडी स्थान को सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है। पौराणिक कहानियां कहती हैं कि यह भगवान शिव के गुस्से से दुनिया को बचाने के लिए था। क्योंकि उसने सती की लाश को ले लिया और “तंद्रा मुद्रा” में नाचने लगे, जिसके परिणामस्वरूप पृथ्वी हिल गई और पूरी सृष्टि को बचाने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र द्वारा 64 टुकड़ों में सती की लाश को काट दिया ।
चंडी स्थान मुंगेर के मुख्य पुजारी चंदन बाबा कहते हैं कि यह माता आंख की ज्योति खो चुके लोगों को ज्योति देती है . निः संतानों को पुत्र रत्न की प्राप्ति कराती हैं. अपने भक्तों को यश और कीर्ति देने में तत्पर रहती है. माता की कृपा से राजा विक्रमादित्य और दानवीर कर्ण ने काफी शोहरत पाई . यहां मंगल चंडिका अनुष्ठान कराया जाता है . चंडिका स्थान का महात्म्य है कि यहां पर बड़े-बड़े राजनेता देश के महामहिम तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 2010,2019 मे पूजा अर्चना के लिए आए थे . यहां सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले सभी श्रद्धालुओं को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button