योग विज्ञान संस्था द्वारा योग शिविर का आयोजन,चार 400 से अधिक लोगो ने लिया था हिस्सा
नई दिल्ली! कल इंटरनेशनल योगा डे के अवसर योग विज्ञान संस्था द्वारा दिल्ली रोहिणी रिठाला वाले पार्क में एक बड़े योग शिविर का बाद आयोजन किया गया जिसमें 400 से ज्यादा साधक साधिका और बच्चों ने बड़ चडकर कर भाग लिया।इस मौके पर “योग विज्ञान संस्था” के मेंबर शैलेन्द्र, राकेश, राजगुरु, उमेश, राम खिलाडी नायक रिठाला जिला अध्यक्ष आदि सभी मौजूद रहे! योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ो के साथ साथ बच्चों ने भी बड़ी मात्रा में भाग लिया और योग किया! गौरतलब है की इंटरनेशनल योगा डे को वर्ल्ड योगा डे भी कहा जाता है। पहली बार यह 21 जून 2015 को मनाया गया था। इसकी नींव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग से संबंधित एक प्रभावशाली भाषण के साथ रखी गई थी। उसी के बाद इसे 21 पर जून इसे इंटरनेशनल योगा डे घोषित किया गया था। तब से हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है!