लोजपा ने संगठन का विस्तार किया
तेवरऑनलाईन, पटना
लोक जनशक्ति पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ को धारदार बनाते हुए संगठन का विस्तार किया गया। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनन्त कुमार गुप्ता ने मोहन प्रसाद गुप्ता (पूर्व वरीय प्रबंधक), विनय कुमार तथा अवध किशोर प्रसाद एवं राजीव कुमार को प्रदेश महासचिव मनोनित किया है। इसी तरह मोहन लाल (कोचस) को प्रदेश सचिव तथा राजकिशोर साह (मोतिहारी) को संगठन सचिव मनोनित किया है। संतोष कुमार सर्राफ को मोतिहारी का जिलाध्यक्ष, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता को पूर्णिया का जिलाध्यक्ष, महेन्द्र प्रधान को समस्तीपुर तथा निलेष गुप्ता को कटिहार, काशीनाथ सिंह रोहतासए एवं मुन्ना कुमार गुप्ता को पटना महानगर का अध्यक्ष मनोनित किया है। मनोनयन पर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, लोजपा के उपाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद विनू,महासचिव ललन पासवान, दलित सेना महासचिव श्यामनन्द पासवान, महासचिव सौलत राही, मुंशी लाल राय, रंजीत पासवान, माहताब आलम, कृष्ण कुमार आजाद, विनय कुमार उर्फ गुड्डु गुप्ता आदि ने बधाई देते हुए कहा है कि इनके मनोनयन से पार्टी मजबूत होगी।