वार्ड वासियों की सेवा में आजीवन कार्य करूंगा : राकेश नंदन
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के 30 नंबर वार्ड के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद समाजसेवी राकेश नंदन ने अपनी जीत का श्रेय वार्ड वासियों को दिया है। वार्ड वासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी । वार्ड पार्षद ने कहा कि उनके चाचा दिवंगत गोपाल बाबू भी वार्ड पार्षद रह चुके थे ।वार्ड वासियों का भरपूर ख्याल रखते थे। वार्ड वासियों की सेवा में सदैव तत्पर रहते थे। वार्ड वासियों ने भी उनके दिवंगत चाचा का सम्मान करते हुए विगत 28 दिसंबर को मतदाताओं ने मुझे अपना कीमती वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाया है। वार्ड वासियों ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है। वार्ड वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा। शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराऊंगा। वार्ड में गली नली का पक्की करण, जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने , लाइट की अच्छी व्यवस्था कराने सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए मेयर, डिप्टी मेयर व सक्षम पदाधिकारियों से वार्ता कर क्रियान्वित कराऊंगा। उन्होंने कहा कि अब वार्ड वासियों को कहीं नहीं जाना है ।वार्ड पार्षद हर घर तक पहुंचेंगे और समस्याओं का निराकरण कराएंगे।