नोटिस बोर्ड
साहित्यकार, पत्रकार सहित 31 प्रतिभाओं को “श्री चित्रगुप्त सम्मान- 2013” से अलंकृत किया गया
नई दिल्ली, रौशनी दर्शन (हिंदी मासिक पत्रिका) अपने बारहवें (12th) वार्सिकोत्सव के शुभ अवसर पर “श्री चित्रगुप्त सम्मान- 2013” का आयोजन किया गया जिसमें साहित्यकार, पत्रकार व समाजसेवी “श्री चित्रगुप्त सम्मान- 2013” से सम्मानित हुये। साहित्यकार नमिता राकेश, किशोर श्रीवास्तव, पत्रकार सुभाष निगम, पत्रकार सविता श्रीवास्तव, सुधीर हिल्सायन, राजीव रंजन, निर्मल वैद, अनुज सक्सेना (सिंगर), समाज सेवी भाई नरेश कुमार, सुशील खन्ना सहित 31 प्रतिभाओं को “श्री चित्रगुप्त सम्मान- 2013” से अलंकृत किया गया। इस शुभ अवसर पर आधात्मिक गुरु कपाली बाबा महाराज, जसवंत सिंह भुल्लर व पैंथर्स पार्टी के मुखिया प्रोफेसर भीम सिंह शामिल हुये। समारोह के आयोजक रौशनी दर्शन (हिंदी मासिक पत्रिका) के संपादक सुशील श्रीवास्तव थे।
Thanks…
Dear sir………………….congratulation
To,
Mr. Jaswant Singh Bhullar
(GK GROUP)
congratulation…