स्मार्ट मीटर का सर्वर डाउन रहने की वजह से नहीं कटेगा लाइन: अधीक्षण अभियंता
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर सर्कल के विद्युत अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि स्मार्ट मीटर का सर्वर ऐप अभी डाउन है .इसकी वजह से उपभोक्ताओं का लाइन नहीं कटेगा. उन्होंने कहा कि सर्वर डाउन की समस्या को दूर करने के लिए उस पर काम किया जा रहा है . शीघ्र यह समस्या दूर होगी. उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा करना चाहते हैं ,वह साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं. या नहीं तो उनके सर्किल अंतर्गत बनाए गए काउंटर पर भी जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के प्रति उपभोक्ताओं के मन में जो भ्रांतियां हैं उसे दूर करें. उपभोक्ताओं को कोई असुविधा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बहुत फायदा है.
स्मार्ट प्रीपेड मीटर को ऑनलाइन माध्यम से कहीं से भी रिचार्ज किया जा सकता है। ऑनलाइन रिचार्ज पर 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलती है। साथ ही दो हजार रूपये से ज्यादा के रिचार्ज पर ब्याज भी मिलता है, जिसकी राशि उपभोक्ताओं के मीटर में ही जमा होती जाएगी। पुराने बकाया बिल को आसान दैनिक किस्तों में भी जमा करने की सुविधा बिजली विभाग की ओर से दी गई है।
नई तकनीक व सुविधाओं वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर को
कहीं से भी ऑनलाइन रिचार्ज करने की सुविधा,
बैलेंस कम होने पर मैसेज अलर्ट,
बिजली के उपयोग पर दैनिक डेटा देखने की सुविधा,
मासिक उपयोग की तुलना कर बिजली बचत की सुविधा के अलावे
तुरंत शिकायत पंजीकरण और शीघ्र निवारण भी शामिल है।