”हमारा मिशन डिग्निटी एनजीओ” द्वारा महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया
राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता
नई दिल्ली ”हमारा मिशन डिग्निटी एनजीओ” में 16 नवंबर, 2024 को एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य ज्ञान साझा करके महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना था। नेचुरल्स ट्रेनिंग अकादमी (NTA) के विशेषज्ञों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की और सौंदर्य और मेकअप में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। नेचुरल्स ट्रेनिंग अकादमी के विशेषज्ञों ने बाल काटने और मेकअप में अपनी विशेषज्ञता प्रदर्शित की। उन्होंने दैनिक त्वचा और बाल देखभाल दिनचर्या पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस कार्यशाला में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संस्थापक नीना गोयल ने सौंदर्य उद्योग में आकर्षक अवसरों के बारे में बात की, जो चिकित्सा और इंजीनियरिंग क्षेत्रों के बराबर हैं। उनका कहना है कि हामारा मिशन डिग्निटी एनजीओ का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका को बढ़ावा देना हैl इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को सौंदर्य और मेकअप में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना था।
इस कार्यशाला से महिलाओं को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद मिलेगी। प्रतिभागियों ने सौंदर्य और मेकअप के बारे में ज्ञान प्राप्त किया। आरुणाचल प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक हस्ती श्रीमती मिनी बुई ग्यती ने प्रेरक भाषण दिया और समारोह का समापन पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित करके किया।