नारी नमस्ते

अगस्त क्रांति मैदान में चेतना की मशाल

शोभा मिश्रा//

पिछले दिनों पूरे देश में गुवाहाटी वाली घटना चर्चा का विषय बनी हुई थी , इसी के साथ असरा में हुए खाप पंचायत जिसमें स्त्रियों के मोबाइल पर बात करने पर रोक से लेकर 40 वर्ष से कम आयु वाली स्त्रियों के अकेले घर से बाहर जाने के रोक और उनके पहनावे पर निगाह को लेकर जो मन में सवाल उठे, उन पर वंदना शर्मा जी, अपर्णा मनोज जी,और सुमन केशरी जी के साथ बातचीत करके हमने स्त्रियों के विरुद्ध हो रही इन साजिशों का विरोध ज़मीनी स्तर पर करने का विचार किया और फिर फर्गुदिया समूह में कुछ मित्रों की सहमति पर एक शांतिपूर्वक स्त्री विमर्श का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, दिन तय किया गया 23 जुलाई 2012 और स्थान इण्डिया गेट रखा गया |

इण्डिया गेट जैसी जगह पर ऐसा कार्यक्रम करना आसान नहीं था, ऐसे समय में और भी ज्यादा जब पंद्रह अगस्त नजदीक है. आखिरकार दिल्ली पुलिस के सहयोग से हम ये कार्यक्रम बिना किसी असुविधा व अवरोध के कर सके. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने से लेकर कार्यक्रम ख़त्म हो जाने के बाद तक, पूरे समर्पण भाव से एक आयोजक की ईमानदारी से भरत जी ने सारी जिम्मेदारी निभाई. भरत जी ने फोटोग्राफ़ लेकर तथा उसे शेयर करके इस कार्यक्रम को एक तरह से पब्लिक मेमोरी का हिस्सा भी बना दिया . कार्यक्रम सम्बन्धी अपने सुझाव और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए वरिष्ठ कवयित्री सुमन केशरी ने लगातार मुझसे फ़ोन पर संपर्क बनाये रखा और मेरा हौसला बढ़ाती रहीं.

कार्यक्रम का समय शाम पांच बजे रखा गया था.  ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ कवि और सुप्रसिद्ध साहित्यकार आदरणीय श्री अशोक वाजपेयी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की , प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जी, सुमन केशरी जी, वंदना शर्मा जी, कवयित्री, अनुवादक और ब्लॉगर अपर्णा मनोज जी, कवयित्री अंजू शर्मा, ई – पत्रिका समालोचन के संपादक प्रसिद्ध कवि अरुण देव जी , चर्चित कथाकार मनीषा कुलश्रेष्ठ, भरत तिवारी जी, आशुतोष कुमार जी,अखिल भारतीय महिला संगठन की कार्यकारिणी सदस्य उमा गुप्ता जी ने स्त्री उत्पीड़ण के विषय में अपनी कविताओं और वक्तव्य के माध्यम से अपने विचार रखे | कार्यक्रम का आरंभ मेरठ विश्वविद्यालय में हिन्दी की प्राध्यापिका वंदना शर्मा जी के व्यक्तव्य से हुआ। उन्होंने एक जोरदार तहरीर में महिलाओं के विरुद्ध अपराध, उसकी जड़ों, और महिलाओं के अनुकूलन तथा इसकी रोकथाम के लिए जरूरी क़दमों पर बात की साथ ही अपनी एक कविता “बलात्कार” का पाठ भी किया.

चर्चित कहानीकार मनीषा कुलश्रेष्ठ ने गुवाहाटी प्रकरण को तालिबानी करतूत करार दिया और अपनी नाच गाने को पेशा मानने वाली जाति की महिलाओं की एक कहानी के कुछ मार्मिक अंश सुनाए जिसके माध्यम से स्त्री की दुर्दशा की एक और तस्वीर सामने आई.

अपर्णा मनोज ने अपने व्यक्तव्य में मंटों की कहानियों को याद किया और कहा कि स्त्रियों के प्रति रवैए में कोई खास पर्क नहीं आया है.

उमा गुप्ता ने भी स्त्री उत्पीड़न के कुछ तथ्यात्मक पहलुओं को सामने रखकर अपने व्यक्तव्य में इससे जुडी कुछ बातों को रेखांकित किया.

भरत तिवारी जी ने अपनी एक कविता ‘घटिया , ओछे नकारे हम’ के माध्यम से महिला अपराध की बढती घटनाओं के प्रति चिंता एक पुरुष के दृष्टिकोण से जाहिर की.

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में प्राध्यापक आशुतोष कुमार जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर विरोध जो दर्ज़ होता है वो ऐतिहासिक है. उन्होंने सोनी सॉरी प्रकरण से जुड़ी अपनी एक कविता का पाठ भी किया.

कवि अरुण देव ने अपनी दो कविताओं ‘हत्या ‘ और ‘मेरे अंदर की स्त्री ‘ के जरिये अपनी बात रखी.

कवयित्री सुमन केशरी जी ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य में यह रेखांकित किया कि आज समाज औरत के व्यक्तित्व अर्जन को समझ नहीं पा रहा और उस पर तरह-तरह से काबू करना चाहता है, कभी उसे नोच-खसोट कर तो कभी फ़तवे ज़ारी करके. उन्होंने अपनी दो कविताएं- ‘धुंध में औरत’ तथा ‘औरत’ का पाठ किया |सभी महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने खाप पंचायत द्वारा इस सुविचारित, सुप्रचारित आचार-संहिता को नकारने का आह्वान किया |

कवयित्री अनामिका जी ने अपनी एक कविता के साथ स्त्री देह की तुलना एक खुले घाव से करते हुए कहा कि वह खुला घाव ‘दभक’ रहा है, स्त्री की इच्छा के विरुद्ध उसकी देह पर स्पर्श-मात्र भी उसका उत्पीड़न है.

कवयित्री अंजू शर्मा ने सञ्चालन के साथ अपनी एक कविता ‘पब से निकली लड़की’ का पाठ किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि और आलोचक अशोक वाजपेयी ने स्त्री-अस्मिता के संघर्ष को एक लंबे समय तक चलने वाला संघर्ष बताया साथ ही कहा कि कम से कम उम्मीद बनाए रखने के लिए हमें लगातार लिखना और संघर्ष करना है. उन्होंने अपनी कविता ‘तोते से बची पृथ्वी ‘ का पाठ भी किया. कार्यक्रम में उपस्थित रितुपर्णा मुद्राराक्षस ने भी अपनी कविता का पाठ किया और महिलाओं की मौजूदा स्थिति पर अपने विचार रखे.  स्वर्ण कांता, अरुणा सक्सेना, आनंद द्विवेदी, निरुपमा सिंह, इंदु सिंह, सुशील कृष्नेट, आशुतोष मिश्रा, अविनाश पाण्डेय, श्रीश पाठक, रामचंद्र, आलोक रंजन झा, श्रुति पाल, शिल्पा सिंह,राजीव कुमार,सुबोध कुमार,राजीव तनेजा सहित बहुत से मित्र अपने सरोकारों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे.

अपने आप में अलग इस शांतिपूर्ण कार्यक्रम में सभी ने स्त्रियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए क्या करना चाहिए इस तरफ सभी का ध्यान इंगित किया , अपने आस-पास हो रही इस तरह की घटनाओं के प्रति जागरूक रहने की जरुरत को रेखांकित किया गया , किसी महिला के साथ अगर कोई अभद्र व्यवहार करता है तो आप मूक दर्शक बनकर तमाशा मत देखिये , सही समय पर आगे आइए , ऐसी घटना हम सभी के साथ कभी भी कहीं भी हो सकती है , स्त्री के वस्त्र और उसका रहन-सहन किसी भी तरह ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार नहीं है , अपना नजरिया बदलिए. कुंठित विचारधारा के लोगों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित की गयी महिला के प्रति भी अपना नज़रिया बदलिए.  इससे पहले कि किसी मासूम के साथ फिर से फर्गुदिया जैसी घटना घटे उससे पहले ही सजग हो जाइये.  कार्यक्रम के अंत में सभी को सफलता की बधाई देते हुए ई पत्रिका समालोचन के संपादक और कवि श्री अरुण देव जीका ये कथन ऐसे अनूठे कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे अच्छा लगा , ये कार्यक्रम इस तरह भी अलग है कि यहाँ आमंत्रित अतिथिगणों के साथ-साथ दूसरे अन्य लोगों को भी शामिल होने और साहित्य से जुड़े वरिष्ठ कवियों और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े अनुभवी लोगों के विचार सुनने को मिले .. जिसमें की चने बेचने वाले, चाय बेचने वाले जैसे लोग भी शामिल थे. सच ..इण्डिया गेट जैसी खुली जगह पर जहां रोज शाम को हजारों लोगों का जमावड़ा लगता है वहाँ ऐसा कार्यक्रम रखने का हमारा मकसद पूरा हुआ, हमने साहित्य और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े प्रतिष्ठित और अनुभवी लोगों के विचार जमीन से जुड़े लोगों तक पहुंचाए |

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों और मित्रों का फर्गुदिया समूह की तरफ से हार्दिक आभार !!

(कार्यक्रम में समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर्स को आमंत्रित करने के लिए मनीषा कुलश्रेष्ठ और सुमन केशरी जी का विशेष रूप से आभार !!)

शोभा मिश्रा , संचालिका फर्गुदिया ग्रुप

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button