पहला पन्ना
अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष बने रविशंकर प्रसाद ‘पप्पू ‘
लालमोहन महाराज, मुंगेर
साधारण बीमा अभिकर्ता संघ, मुंगेर यूनिट की बैठक स्टे पॉइंट, बेकापुर में हुई . बैठक प्रदेश स्तर के वरीय पदाधिकारी निरञन कुमार,ज्ञानेश्वर प्रसाद,कृष्ण कुमार और उपेंद्र कुमार की निगरानी मे मुंगेर इकाई का वर्ष 2025 -27 के लिए चुनाव संपन्न हुआ.
जिसमें अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद ‘पप्पू’ , उपाध्य्क्ष – नरेन्द्र कुमार, सचिव अमित कुमार , संयुक्त सचिव प्रियवर्धन , सह-सचिव कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं राजेश कुमार सिंहा संरक्षक निर्वाचित किये गये. नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद पप्पू ने कहा कि संघ की कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र किया जाएगा । इस अवसर पर गणेश प्रसाद यादव, कुमार प्रशांत , जुगल किशोर, सुनील सिंह, मो० आशिफ अनवर , मनीष कुमार गोयल, अभिषेक कुमार ,दिवाकर कु. मंडल, समीर कु. सिंहा, संजय कु. मिश्रा सहित अन्य थे .