अभिनेता मोहित मट्टू ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया
मुंबई ब्यूरो, जानेमाने युवा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से हर कोई इंसान हैरान है। गौरतलब है की 29 मई 2022 को मशहूर पंजाबी गायक की पंजाब में हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला सिर्फ 28 साल के थे और कुछ ही दिनों बाद 11 जून को उनका जन्मदिन आने वाला था। उनकी मौत से उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी दुखी है। उनकी हत्या पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है जिसमे जानेमाने फिल्म-टीवी एक्टर मोहित मट्टू भी शामिल है। गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक्टर मोहित मट्टू ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला एक बहुत ही टैलेंटेड और मशहूर युवा पंजाबी सिंगर था जिसमे कम समय के अपने कैरियर में ही बड़ी सफलता प्राप्त की थी जो आज के युवाओ के लिए एक मिसाल थी। सिद्धू मूसेवाला के गाए सोन्ग्स को लोग खूब पसंद करते थे। खास तौर से यूथ में उनके गाने बहुत पॉपुलर थे और उनकी बहुत बड़ी फैन फ़ोलिंग थी। मैं खुद भी उनके गानों को सुनता था और पसंद करता था। ऐसे प्रभाशाली कलाकार का मात्र 28 साल की छोटी उम्र में इस तरह से दुनिया से जाना बहुत ही दुखत है। एक गायक के तौर पर उनके फैन्स उनके गानों के जरिये उन्हें हमेशा याद रखेगे। अभिनेता मोहित मट्टू टीवी धारावाहिकों, फिल्मो और ऐड फिल्मो से फैन्स में अपनी पुख्ता पहचान बना चुके है। वह जीटीवी के बहुचर्चित लोकप्रिय हिट धारावाहिक ’’मिसेज कौशिक की पाँच बहुएँ’’में काम करके एक जानामाना चेहरा बन चुके है।