इन्फोटेन

अभिनेता व एंकर राजेश पंडित ने सर्दी में ठिठुर रहे गरीब लोगों को सडको और रेन बसेरो में कम्बल व गर्म कपडे बाटे

राजू बोहरा, नयी दिल्ली,
www.tewaronline.com
दिल्ली एनसीआर में सीत लहरों के चलते हड्डियों को भी कपकपा देने वाली ठिठुरन भरी सर्दी में जब हम और आप और हम अपने घरो में गर्म कम्बल और रजाई में भी अपने पैर सीधे नहीं कर पाते, तब जरा सोचिये की जो लोग फुटपाथ किनारे, फुट ओवर ब्रिज, पुलों के नीचे बेसाहरा,गरीब, अनाथ और मजबूर इस सर्दी में किस हाल में रहते है इसकी कल्पना आसानी से की जा सकती है,
ऐसे गरीब लोगों की मदद के लिए हर वर्ष की भाति इस साल भी बॉलीवुड अभिनेता-एंकर राजेश पंडित ने अपनी सामाजिक संस्था ’सहयोग एक प्रयास’ ने मददत का हाथ आगे बढ़ाते हुये दिल्ली-एनसीआर की सडको और रेन बसेरो में कम्बल व गर्म कपड़े बाटे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अभिनेता-एंकर राजेश पंडित के सहयोगी रहे ’
अभिभावक संघ’ग्रेटर नोएडा की सदस्य मीनू भगत, रीना चौबे. नीलम शर्मा, ’समता समाज’ के अध्यक्ष एवं फिल्म निर्माता कलीराम तोमर, ’लिप्स एंडबाउंड फाउनडेशन’ के निखिल पवार, अभिनेता हरीश कुमार, योग गुरु सुजीत झा महेश धनुक [सदस्य पूर्वोत्तर रेलवे बोर्ड], बॉलीवुड राइटर जुनैद खान, रोबिन सिंह सोलंकी आदि का भी सहयोग रहा।
संस्था के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में ऐसे लोगो की बड़ी तादात है जिन्हे मददत की सकत आवश्कता होती है ऐसे लोगो को ’सहयोग एक प्रयास’’ ने कम्बल व गर्म कपडे और अन्य जरुरी सामाग्री बाटे। इस मौके पर अभिनेता राजेश पंडित ने कहा की कहा की ये कतई आवश्यक नहीं है की हमे किसी की सहायता हेतु धनाड्य होने  की आवश्कता नहीं है, बस जरूरत है तो सिर्फ सहयोग की भावना रखने की, जो आदमी जिस हाल में है उसी में अपनी समर्थ के अनुसार मद्दत कर सकता है,

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button