पहला पन्ना

कारखाना को नेस्तनाबूत करने पर तुला है भ्रष्ट पदाधिकारी का सिंडिकेट : पप्पू

कारखाना में बढ़ती चोरी और दुर्घटना को लेकर सपा अध्यक्ष ने लिखा जीएम व डीजी‌ को पत्र

लालमोहन महाराज ,मुंगेर

मुंगेर जिले के जमालपुर रेल कारखाना में बढती चोरी एवं दुर्घटना को लेकर सपा जिलाध्यक्ष सह जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने आरपीएफ के डीजी एवं पूर्व रेलवे के जीएम‌ को पत्र लिख कर भष्ट्र पदाधिकारियों के सिडिकेड द्बारा कारखाना को नेस्तनाबूत करने का आरोप लगाया है. सपाध्यक्ष सह मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने अपने लिखे पत्र में है कि कारखाना में पदस्थापित आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मियों द्वारा जमालपुर कारखाना को एक साजिश के तहत बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है .कारखाने में आए दिन हो रही दुर्घटना और चोरी इस बात का प्रमाण है .श्री यादव ने आरपीएफ व अन्य पदाधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लगातार कारखाना में कई घटना घटने व यूनियनों सहित राजनीति समाजिक कार्कताओ द्धारा हो हल्ला किया करने के वाबजूद वरीय अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेगने से ऐसा प्रतीत होता है कि कारखाने में भ्रष्टाचार की जड़ें काफी गहरी है. श्री यादव ने वरीय अनुभाग अभियंता डबल्यूआरएस – 111 जमालपुर कारखाना के पत्रांक – एफ./ डबल्यू आर एस – 111/ कार्या/ 07, दिनांक 13 /11/.2024 पत्र का हवाला देते हुए कहा कि दिनांक – 12/ 11./2024 को लगभग 18:00 बजे एम एस मॉडर्न हाईटेक प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड का साईट अभियंता ऋतुराज, विवेक कुमार एवं उनके कर्मचारियों द्वारा 75 × 75 × 10 एम एम लेंथ – 1.5 का एम एस. (12 एन ओ एस) 1.5 चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और जब इसकी शिकायत करते हुए आरपीएफ को आवेदन दिया गया तो आरपीएफ ने इसे लेने से इनकार कर दिया (पत्र की छाया प्रति संलग्न है) .जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरपीएफ के मिलीभगत से कारखाना में बड़े पैमाने पर धांधली और चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और अधिकारी की खामोशी समझ से पड़े हैं और आरपीएफ अपनी कमियाँ छुपाने के लिए गरीब असहाय रेड़ी लगा कर घर परिवार चलाने वाले पर डंडा चला रही है. राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता जब इसके कुकृत्य का विरोध करती है तो अपने गुर्गे अपने पाले गुंडो से उन्हें धमकाया जाता है. श्री यादव ने कहा कि अविलंब इस प्रकरण की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी पर नकेल डालने के लिए पार्टी निर्णायक आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेगी. जिसकी जिम्मेदारी यहां के अकर्मण्य पदाधिकारी की होगी।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button