केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” वातायन शिखर सम्मान-2020 से अलंकृत
राजू बोहरा नई दिल्ली / तेवरऑनलाइन.डॉटकॉम
भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक” को यू.के. की अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संस्था “वातायन” द्वारा उनकी साहित्यिक रचनाधर्मिता हेतु “वातायन शिखर सम्मान-2020” से अलंकृत किया गया।
आज के समारोह में सरस्वती पुत्र डॉ.निशंक का एक-एक शब्द, एक-एक वाक्य और उससे उपजा विचार अतुलनीय था। आपने अपने जीवन की समग्रता,जिसमें व्यक्तित्व और कृतित्व का संघर्ष, जीवन के विभिन्न आयामों को स्पर्श करते हुए अपनी जिजीविषा के माध्यम से, कैसे कोई व्यक्ति उत्तरोत्तर विकास करते हुए ऊंचाइयों के सर्वश्रेष्ठ सोपान तक पहंचता है उसका उदाहरण प्रस्तुत किया।
आपका आज का वक्तव्य न केवल भारत, भारत के बाहर रहने वाले भारतवंशियों और पूरी दुनिया के लिए मानव जीवन का एक श्रेष्ठ संदेश था। जोकि जाने और अनजाने रूपों में वर्तमान के साथ-साथ, आने वाले वर्षों में वैश्विक मानवता के सिद्धांतों और आचरण को समृद्ध करने वाला सिद्ध होगा।