
		पहला पन्ना
		
	
	
खराब रिजल्ट आने पर एलएलबी पार्ट 2 की छात्रा ने की आत्महत्या
आलोक कुमार झा,भागलपुर।  जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला धाट मोहल्ले मे एक युवती  ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर ली।
जोगसर थाना क्षेत्र के कोयला घाट में जयप्रकाश यादव अधिवक्ता की पुत्री पूर्णिमा कुमारी ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। बताते चलें कि मृतका एलएलबी पार्ट 2 की छात्रा थी और टी एनबी लॉ कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। रिजल्ट खराब होने को लेकर वह काफी डिप्रेशन में थी। मृतक छात्रा ने 2 साल पहले ही छात्र संघ चुनाव में काउंसलर के पद पर जीत हासिल की थी, और 12 तारीख को यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जाने वाली थी। लेकिन देर रात पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही दोनों मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
 
				


