पहला पन्ना

छठ के पूर्व प्रभावित परिवारों को मिल जाएगा विशेष सहायता राशि : डी एम

लालमोहन महाराज, मुंगेर

राज्य के सूखा प्रभावित जिलों के प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा विशेष सहायता राशि का राज्य स्तर से वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर पर क्लिक कर दो लाख चार हजार लाभुकों के खाते में लगभग प्रति परिवार 3500 रुपये के अनुसार लगभग 72 करोड़ रुपये राशि का हस्तांतरण किया । इस कार्यक्रम में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूखाग्रस्त सभी ज़िला से ज़िलाधिकारी के साथ चयनित लाभुक सम्मिलित हुए । समाहरणालय सभागार से जिलाधिकारी नवीन कुमार, संबंधित पदाधिकारियो एव चयनित लाभुकों के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री को आपदा सचिव द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य के 11 सूखाग्रस्त जिलों यथा गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, भागलपुर एवं बांका जिले के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 राजस्व ग्रामों एवं इसके अंतर्गत आने वाले सभी गाँव / टोला / बसावटों के सभी प्रभावित परिवारों को 3500 रुपये प्रति परिवार के दर से विशेष सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है। लगभग अठारह लाख परिवारों को 630 करोड़ राशि विशेष सहायता के रूप में उनके खाते में हस्तांतरण किया जायेगा। राशि हस्तांतरण का कार्य आरंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा सभी प्रभावित परिवारों को अतिशीघ्र राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार छूटना नहीं चाहिए। छठ पर्व के पहले सभी प्रभावित परिवारों को उनके बैंक खाता के माध्यम से विशेष सहायता राशि उपलब्ध कराये। साथ ही राशि हस्तांतरण की सूचना भी उन्हें दें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित जिलाधिकारियों से मुख्यमंत्री द्वारा छठ पर्व के पूर्व विशेष सहायता राशि भुगतान के संदर्भ में उनकी कमीटमेंट ली गयी। मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के लगभग 50 प्रतिशत क्षेत्र सूखाग्रस्त क्षेत्र के अन्तर्गत है। जिसमें 363 राजस्व ग्राम में 867 टोला / बसावट सम्मिलित है। 70 हजार परिवारों का डाटा संकलित किया गया है। अगले मंगलवार तक शत प्रतिशत परिवारों का डाटा संकलित कर ली जायेगी। आज 10 हजार परिवारों को सीधे उनके खाते में विशेष सहायता राशि भुगतान की जा रही है। छठ पर्व के पूर्व सभी परिवारों को विशेष सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

अपर समाहर्ता अमरेन्द्र शाही, प्रभारी आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री के द्वारा हस्तांतरित विशेष सहायता राशि प्राप्त करने वाले चयनित 20 लाभुकगण इस अवसर पर उपस्थित थे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button