रूट लेवल
जनता दल (युनाईटेड) : घोषणा पत्र बिहार विधान सभा चुनाव 2010
आपका विश्वास, फिर एक बार
प्रथम पृष्ठ पर प्रस्तवना जिसमें अपने सफलतापूर्वक पूरे किये गये पांच वर्षों के कार्यकाल का महिमामंडण।
बिहारी अस्मिता और बिहारी पहचान को सुदृढ़ करने के लिए मनाये गये बिहार दिवस की याद दिलाना, जातीय और सांप्रदायिक दंगों को अतीत की चीज बताना तथा सड़क अस्पताल और विद्यालयों के नये रूप का वर्णन भी शामिल है।
- योजना एवं विकास की बातें : वर्तमान एवं भविष्य की योजनाएं।
- कानून व्यवस्था : पुलिस बल के सुदृढ़करण एवं आधुनिक प्रशिक्षण।
- भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग।
- बीपीएल परिवार एवं खाद्य सुरक्षा, बिभिन्न रंगों के राशन कार्ड के माध्यम से आम जन की स्थिति की पहचान, जैसे लाल (गरीबी रेखा के नीचे), पीला (अंत्योदय) तथा हरा (गरीबी रेखा से ऊपर)
- सामाजिक न्याय : वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए विकास की अनेक योजनाओं पर अमल।
- अल्पसंख्यक कल्याण : भाजपा के साथ जुड़े होने के बावजूद अल्पसंख्यको के लिए लंबे चौड़े वादे।
- उच्च जातियों के लिए आयोग।
- शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबों के लिए आवास देने का वादा।
- बिजली : बिहार में बिजली की प्रचुरता के लिए नई परियोजनाओं का वादा। गांवों में 72 घंटे में तथा शहरों में 24 घंटे में जले ट्रांसफर्मर बदले जाएंगे।
- सड़क एवं परिवहन को दुरुस्त करेंगे।
- कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं ग्रामीण विकास : कृषि रोड मैप की शुरुआत, डीजल अनुदान, किसानों को कम ब्याज पर कृषि ऋण, कृषि उत्पादन बढ़ने का दावा, और 87 फीसदी ग्रामीण जनता पर विशेष ध्यान।
- सिंचाई : राज्य सरकार द्वारा जमींदारी बांधों के निर्माण के लिए 560 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति। सिंचाई के क्षेत्र में बेहतरी के लिए और भी कदम उठाने का वादा।
- शहरी विकास : शहरी क्षेत्र में पथ, नाला, पार्क, तालाब आदि का निर्माण ।
- पेयजल, उद्योग एवं निवेश,पर्यावरण, छात्र एवं युवा, पर्यटन, संस्कृति एवं बिहारी अस्मिता की रक्षा।
- विशेष राज्य का दर्जा : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना।