जमालपुर में शैलेश कुमार का 63 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा के विधायक सह सूबे के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री रह चुके शैलेश कुमार का 63 वां जन्मदिन जमालपुर के वारोवाड़ी तल्ला स्थित बंगाली दुर्गा स्थान में काटकर मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित शैलेश कुमार के समर्थकों ने एक दूसरे को केक खिलाया. समर्थकों ने शैलेश कुमार के दीर्घायु होने की कामना ईश्वर से की. समर्थकों ने कहा कि इनके नेतृत्व में जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ था. वर्तमान समय में भी विकास की गति तेज करने के लिए तत्पर रहते हैं. उपस्थित समर्थकों ने दहेज प्रथा का विरोध करने, बाल विवाह पर सख्त रोक लगाने, नशाबंदी का प्रचार-प्रसार करने, सात निश्चय का प्रचार-प्रसार करने पर जोर देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जमालपुर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष बजरंगी भाईजान , अविनाश जायसवार, गौतम आजाद ,राजीव यादव, धरहरा निवासी पिंकू सिंह चौहान, दीपक सिंह, भवेश सिंह,
वाहा चौकी के मुखिया प्रतिनिधि जद यू नेता राजीव रंजन उर्फ डबलू थे.वहीं वार्ड पार्षद अनीता बटेश्वर मंडल ने शैलेश कुमार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया . मौके पर प्रदीप विश्वकर्मा, विजय शाह ,विष्णु अग्रवाल, पूर्व पार्षद गौतम आजाद,दीप शर्मा ,विनय शाह ,गोपाल शाह सहित अन्य थे.