
जमालपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के जमालपुर मुंगेर पथ स्थित वी मार्ट के निकट फूड प्लाजा बैंक्विट हॉल में सोमवार को एकदिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य प्रशिक्षक के रूप में एआईसीसी के प्रशिक्षक विकास बुडानिया तथा सह प्रशिक्षक विधानसभा प्रभारी सह राष्ट्रीय पर्यवेक्षक प्रज्ञा फिलिप्स मौजूद थी।
विकास बुडानिया ने बताया कि कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी, बूथ स्तर की रणनीति, संगठन की मजबूती, जनसंपर्क अभियान और सोशल मीडिया के उपयोग पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में संगठन की ताकत ही चुनाव जीतने की कुंजी है। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय होना होगा, जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों उपलब्धियां और जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना होगा ।
साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करना होगा। प्रशिक्षण शिविर में जमालपुर विधानसभा के तीन प्रखंड धरहरा,जमालपुर एवं खड़गपुर के 34 पंचायतों एवं नगर परिषद जमालपुर के 36 वार्डों के कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
वही प्रशिक्षण शिविर में मौजूद जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि संगठन ही पार्टी की रीढ़ है, जब संगठन मजबूत होगा तभी चुनाव में सफलता मिलेगी।
अब समय आ गया है कि सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर मेहनत करें, घर-घर जाकर जनता से संवाद करें । सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखें। कांग्रेस की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी जनता को दें। आगामी विधानसभा चुनाव केवल राजनीतिक ही नहीं विचारधारा की रक्षा की लड़ाई है। इसे जीतने के लिए सभी को एकजुट होकर निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से काम करना होगा।
मौके पर मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक पासवान, जमालपुर नगर अध्यक्ष साईं शंकर, धरहरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मंडल के अलावा भूपेंद्र नाथ सिंह, बंकिम सिंह, आर के मंडल, कृष्ण मुरारी, मनोज यादव, गोपीचंद सितारा, सुनील कुमार, मयंक राज, प्रोफेसर देवराज सुमन, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नौशाद, चंदन कुमार, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, कमलेश्वरी मंडल आदि मौजूद थे।