जीवन … जीत है अंत! (कविता)
हर क्षण पाता हूँ खुद को एक दोराहे पर..
जिंदगी की जटिल राह पर
क्या बाहर आ पाउँगा इस जाल से …
बचपन में खुश होता था जब मछली को तालाब तक पहुंचा देता था उस पुस्तक के रंगबिरंगे पन्नों पर ..
और खुश हो लेता था कि…
जिंदगी मिल गयी है अब मछली को …
पा गयी है अब वो तालाब ….
पर क्या ये सच था…
समझ आ गई है कि
अब जब मंजिल करीब है
लगता है कि ये तो खेल का भी अंत है …
अब जीतना नहीं है लक्ष्य
बस खेलना खेलना और खेलना ही है जिंदगी का स्वरुप …
जीतना तो अंत है
जीवन के खेल का…
कितना प्यारा है ये जिंदगी का जाल …
हर पल लड़ता खुद अपने वजूद से …
क्या गलत क्या सही …
बस एक मौका कोई दूसरा नहीं …
खूब खेल है ये भी जिंदगी …
हारने वाले ही मजे लेते हैं …
जो जीत गया … वो पा गया अंत को और ख़त्म हो गयी जिंदगी का खेल…
हारना ही है मकसद अब
उलझने में ही है मजा
जीत जाना ख़त्म हो जाना है
खुश हो लें अगर जिन्दगी देती है कोई सजा ….!