पहला पन्ना

डिजिटल रैली के लिए वीआईपी ने सौंपी सभी जिला अध्यक्षों को कमान

पटना। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का 5 जुलाई को होने वाली डिजिटल रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी प्रधान कार्यालय पटना पर क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ मीटिंग किया गया, जिसमें सभी जिले के पार्टी अध्यक्षों को डिजिटल रैली को सफल बनाने की कमान सौंपी गई। पार्टी के विभाग प्रकल्प प्रकोष्ठ मोर्चे व आई टी सेल के लोग आम जनमानस को विकासशील इंसान पार्टी के पेज पर जुड़ने वह सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के मिशन एवं विजन को सुनने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रत्येक जिले में नामित सदस्यों जिला अध्यक्षों कार्यकर्ताओं सामाजिक संस्थाओं विचार परिवार को जोड़ने हेतु प्रत्येक जिले में सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। डिजिटल रैली का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया यानी फेसबुक इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप तथा ट्विटर के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान महासचिव छोटे सहनी, प्रदेश प्रभारी संतोष कुशवाहा  एवं पार्टी के कार्यकर्ता आनंद मधुकर यादव, ब्रह्मदेव चौधरी, रमेश साहनी, वैद्यनाथ सहनी सवर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विकास सिंह बरहिया वाले एवं पार्टी के युवा नेता संतोष सहनी भी मौजूद थे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Back to top button