डिप्टी सीएम नहीं होना हास्यापद एवं दुर्भाग्यपूर्ण :मो शमशाद मलिक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू बिहार के प्रदेश महासचिव मुंगेर जिले के निवासी मो0 शमशाद मलिक ने प्रेस बयान के माध्यम से बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार जी को नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ-साथ नई एनडीए सरकार को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह नई सरकार बिहार के जनता के हित में काम करेगी ।भेद भाव जात पात से ऊपर उठकर बिहार के विकास और उन्नति के लिए काम करेगी, परंतु बिहार में अल्पसंख्यकों की आबादी के हिसाब से नई सरकार के गठन में अल्पसंख्यक समुदाय से एक डिप्टी सीएम होना चाहिए था। क्योंकि सभी पार्टियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के वोट का इस्तेमाल किया है। वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर और उनकी हिस्सेदारी के हिसाब से उनकी भागीदारी सुनिश्चित नहीं होना यह भी एक दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश महासचिव मो0 शमशाद मलिक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मांग किया है कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय को आबादी के हिसाब से अगले कैबिनेट विस्तार में अल्पसंख्यक समुदाय से एक डिप्टी सीएम बनाया जाए।ताकि बिहार में सभी जातियों का समुचित विकास हो सके ।सबका साथ सबका विकास की जो बात है वह सच साबित हो सके और अल्पसंख्यकों को जो भरोसा नीतीश कुमार के प्रति है वह और प्रबल होगा। जातिगत गणना के अनुसार जो बिहार में अल्पसंख्यकों की आबादी दिखाई गयी है उसके अनुसार हमारी भागीदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए।