
दर्शको के बीच हर ऐपिसोड के साथ लोकप्रियता बढ़ रही है डीडी के रहस्य और रोमांच से भरपूर थ्रिलर शो ”रामसे हाउस” की
Raju Bohra / Special Correspondent….मुंबई, पिछले ही में दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल डी डी नेशनल पर बहुचर्चित धारावाहिक ”रामसे हाउस’ का प्रसारण प्राइम टाइम में हर रविवार रात्रि 8.30 बजे आरंभ हुआ है जो कम समय में ही दूरदर्शन के दर्शको में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सस्पेंस-थ्रिलर से भरे इस धारावाहिक के अब तक मात्र 3 एपिसोड ही प्रसारित हुए है और कल रविवार 13 अप्रैलको 4 ऐपिसोड प्रसारित होगा,
लेकिन धारावाहिक ने अच्छी खासी लोकप्रियता बटौर ली है। इसकी एक मुख्य वजह है की इसका निर्देशन भारत में हॉरर फिल्मों के जनक कहे जाने वाले रामसे ब्रदर्स फिल्मों के मशहूर निर्माता तुलसी रामसे जी के सुपुत्र दीपक तुलसी रामसे कर रहे है जबकि इसका निर्माण फाल्गुनी फिल्म्स एंड टीवी के बैनर तलें निर्माता अमित रमेश काले कर रहे है और इस शो के लेखक एम सलीम, डी ओ पी जावेद एहतेशाम, म्यूजिक डायरेक्टर अविजित दास,सहयोगी निर्देशक तनु और क्रिएटिव प्रोड्यूसर जेड एम शाह हैं।
रदर्शन के इस लोकप्रिय धारावाहिक में बॉलीवुड फिल्मो और टेलीविजन के अनेक नामी-गिरामी बड़े कलाकार अभिनय कर रहे है जिनमे अली असगर, शिवा, हेमन्त पाण्डे,मिता नागिया, जेड एम शाह,जैसे नाम मुख्यरूप से शामिल है। कहा जाता है की दर्शकों में डर पैदा करने के लिए रामसे का नाम ही बहुत है।
वैसे इस शो की गूंज बॉलीवुड में इसके भव्य प्रीमियर के साथ ही शुरू हो गई थी जिसमे पहलाज निहलानी, मेहुल कुमार, इम्तियाज पंजाबी,राजू फारुकी, अजय चंडोक, सचिंद्र शर्मा जैसे नामचीन फिल्म मेकर्स ने शिरकत की थी।