
धरहरा में अज्ञात अपराधियों ने घर में लगायी आग
आग लगने से बिटिया की शादी को लेकर घर में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर हुए खाक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा दक्षिण पंचायत में बुधवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने स्थानीय निवासी राम चरित्र मंडल के घर में आग लगा दिया. जिसमें बेटी की शादी को लेकर घर में रखा लाखों रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना की अवरनिरीक्षक बंटी कुमारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में पीड़ित परिवार व स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की है.वहीं इस संबंध में पीड़ित राम चरित्र मंडल ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामचरित्र मंडल के घर के परिजन सोए हुए थे कि अचानक घर में आग लगने के कारण सभी घबरा कर घर से बाहर निकले और चीखना चिल्लाना शुरू किया. आसपास के ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने हेतु पानी की व्यवस्था की गई . इस दौरान धरहरा थाना से आग बुझाने के लिए अग्निशामक दल को भी भेजा गया . हालांकि ग्रामीणों और अग्निशामक दल के सहयोग से घर में लगी आग को बुझाया गया. इस आग लगी की घटना में घर में बेटी की शादी के लिए खरीद कर रखे गए लाखों रुपए के मूल्य का सामान अनाज ,कपड़े , साड़ियां, कुर्सी, सिलाई मशीन सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना से बेहद गरीबी और फटेहाली की जिंदगी गुजर बसर कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला रामचरित्र मंडल व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के घर लोग आ रहे हैं जा रहे हैं लेकिन कोई भी सिर्फ ढांढस के सिवाय कुछ नहीं दे पा रहे हैं .
पीड़ित परिवार को यह चिंता सता रही है कि अगामी 30 अप्रैल को बेटी नीतू की शादी कैसै होगी. बहरहाल इस घटना को लेकर गांव में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. कोई कहता है कि पीड़ित परिवार के घर के बगल में एक कुआं है.जहां रोजाना देर रात्रि तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है . निश्चित रूप से किसी ने इस आग लगी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार व स्थानीय ग्रामीणों ने धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक से अविलंब आग लगी की घटना को अंजाम देने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.