
मुंगेर में राजद नेताओं ने तेजस्वी को सी एम बनाने का किया आह्वान
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के भगत सिंह चौक स्थित शगुन गार्डन में बुधवार को पंचायती राज प्रकोष्ठ के द्वारा राजद का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी,पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव,पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद यादव, मुंगेर जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा, राजद नेता संतोष यादव ,पूर्व सांसद विजय कुमार विजय सहित अन्य राजद नेताओं के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए अगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किए गए घोषणा माई बहन योजना अंतर्गत प्रत्येक महिलाओं को प्रतिमाह 2हजार पांच सौ रुपए सहित अन्य घोषणाएं सरकार बनने के बाद उन्हें पूर्ण किया जाएगा। वहीं राजद नेता विगत विधान सभा चुनाव में मुंगेर से राजद प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा महागठबंधन सरकार के 17 माह के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य एतिहासिक है.
2025 में सरकार बनी तो भाई बहन मान योजना के तहत ढाई हजार रुपए प्रतिमाह महिलाओं को दिया जाएगा .200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी .वृद्ध, दिव्यांग व विधवा पेंशन प्रतिमाह 400 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए किए जा एंगे. वहीं राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि.इस कार्यक्रम में राजद के सभी परिवार को मिलने का मौका प्राप्त हुआ . हजारों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया है .उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बिहार वासियों को काफी उम्मीदें हैं . उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अगामी विधानसभा में राजद की सरकार बनाने का आह्वान किया.