धरहरा में न्याय की मांग को लेकर सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा दक्षिण पंचायत में 23 जुलाई को सरपंच राकेश रंजन उर्फ कालीचरण के पुत्र इंद्रजीत बर्मन उर्फ बुद्धि की लाश मिली थी. सरपंच के घर के पीछे कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ में एक गमछे में लटके हुए इंद्रजीत बर्मन की लाश मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों की टीम व एस आई टी टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसके बावजूद 3 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कांड का उद्भेदन नहीं होने से सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि काफी चिंतित है. सोमवार को धरहरा थाना के गेट पर न्याय की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे सरपंच सहित कई पंचायत के सरपंच व पूर्व सरपंच ने कहा कि पंचायत में पंचायत वासियों को न्याय दिलाने वाले के पुत्र के हत्यारे को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है. पुलिस शीघ्र इस कांड का उद्भेदन नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे . वही इस कांड के अनुसंधानकर्ता सह धरहरा थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने भी भूख हड़ताल पर बैठे जनप्रतिनिधियों को कहा कि इस कांड के प्रति पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी भी काफी गंभीर है . कई बिंदुओं पर जांच हुई है. उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि पुलिस को सहयोग करें . इस अवसर पर सरपंच निरंजन तांती, पूर्व सरपंच अजय चंद्रवंशी, सनी कुमार , संतोष कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह सहित अन्य थे।