धरहरा सरपंच के पुत्र की हत्या या आत्महत्या पर बोले एसपी
एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम कर रही है जांच
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने शनिवार को को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि 23 जुलाई को धरहरा सरपंच राकेश रंजन सिंह के पुत्र की मिली लाश के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाया गया है .
एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में बनाई गई यह टीम काम कर रही है .हमारा पूरा प्रयास है कि जल्द ही कांड का उद्भेदन हो. उद्भेदन होने के बाद इसमें जो दोषी होंगे उसको जेल भेजा जाएगा. वही इस कांड के बाद थाने में एक लड़की से पूछताछ करने वाली महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा यह कहा जाना कि यह आत्महत्या लगता है ,के बारे में पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए एसपी ने बताया कि ऐसा अभी कोई कन्फ्यूजन इसमें कुछ नहीं निकला है . इसमें इन्वेस्टिगेशन चल ही रहा है .जैसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया है, उसके अनुसार हम लोग काम कर रहे हैं .इसमें जो भी दोषी हैं, उसका उद्भेदन करने का प्रयास कर रहे हैं.