नोटिस बोर्ड

नदी संरक्षण के लिए दिल्ली में होगा मीडिया जुटान

11.12 अक्टूबर को मीडिया चौपाल में जुटेंगे देश भर से जन संचारक

नई दिल्ली,  6 अक्टूबर। दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान संस्थान ;आईआईएमसी के सभागार में 11 और 12 अक्टूबर को मीडिया चौपाल का आयोजन किया गया है। इसमें देशभर के मीडियाए नदी और जल से जुड़े संगठनों के 250 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

जन सरोकार से जुड़े तमाम मुद्दों पर जागरूकता के लिए प्रयासरत संस्था स्पंदन और मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा संयुक्तरूप से यह आयोजन किया जा रहा है। मीडिया चौपाल का आयोजन गत तीन वर्षों से किया जा रहा है। पिछ्ला दो आयोजन भोपाल में हुआ था। इसमें देश भर के प्रमुख जन संचारक हिस्सा लेते रहे हैं। पिछले आयोजनों विकास और विज्ञान मुख्य विषय था। इस वर्ष चौपाल का मुख्य विषय नदी संरक्षण है। गौरतलब है कि इस बार के चौपाल में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, विज्ञान भारतीए भारतीय जनसंचार संस्थान, जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, इंडिया वाटर पोर्टल और भारतीय विज्ञान लेखक संघ का भी सहयोग मिल रहा है।

इस चौपाल में विचारक के एन गोविन्दाचार्य, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, सांसद और पत्रकार प्रभात झा, राज्यसभा सांसद और नर्मदा समग्र के अध्यक्ष अनिल माधव दवे, वरिष्ठ पत्रकार जवाहरलाल कॉल, जल विशेषज्ञ अनुपम मिश्र, विज्ञान संचारक डा मनोज पटेरिया, विज्ञान भारती के संगठक जयकुमार, मध्यप्रदेश सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डा. प्रमोद कुमार वर्मा, बाढ़ के विशेषज्ञ दिनेश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय, जयदीप कर्णिक, रामेन्द्र सिन्हा, हितेश शंकर, के जी सुरेश, पर्यावरण स्तंभकार देवेन्द्र शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, भाषाविद हेमंत जोशी, प्रमोद दूबे सहित देशभर के लगभग 250 से अधिक संचारक और जल के जानकार जुट रहे हैं। ये सभी संचारक और विषय विशेषज्ञ लोकहित में प्रभावी और उद्देश्य आधारित संचार के लिए रणनीतिक ज्ञान भी साझा करेंगे। इस मौके पर स्वतंत्र रूप से कार्यरत वेब और अन्य संचारकों की समस्याओं पर भी विमर्श होगा। बेहतर संचार के तरीके भी ढूंढें जाएंगे।

भारत हो या दुनिया का कोई अन्य देशए नदियों का महत्व सर्वविदित है। लगभग सभी संस्कृतियों में नदियों को जीवनदायिनी माना गया है और सम्मान दिया गया है। अलबत्ता भारत में बमुश्किल दशक भर पहले जिन नदियों को लेकर सभी बेफिक्र रहते थे। आज वही नदियां चिंता का सबसे बड़ा सबब बन रही हैं। कहीं सूखती नदियां, कहीं असमय उफनती नदियांए कहीं कचरे के ढेर में तब्दील होती नदियां आम आदमी ही नहीं सरकार के भी माथे पर बल डाल रही हैं। गंगा को पुनर्जीवन देने की केंद्र की परियोजना ही साबित कर रही है कि नदियों को बचाने का मुद्दा कितना बड़ा है।

नदियों को बचाने के लिए मौजूदा सरकार ही कोशिश नहीं कर रही। नदी जल के समुचित इस्तेमाल के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने भी नदी जोड़ने की परियोजना बनाई थी। हालांकि यह परियोजना नदी और जल पर काम करने वालों के बीच तीखी चर्चा का विषय रही है। इसपर कई सवाल भी उठे हैं। नदियों की स्थिति बिगाड़ने में सबसे बड़ा हाथ किसका है और इसे सुधारने के लिए किस तरह की पहल की जानी चाहिए। आम आदमी को नदियों के प्रति संवेदनशील कैसे बनाया जाए। इन्हीं मुद्दों पर चर्चा के लिए देश के प्रमुख जल कार्यकर्ताए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ और जन.संचारक 11 और 12 अक्टूबर को मीडिया चौपाल में जुट रहे हैं। मीडिया चौपाल का आयोजन नई दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान में किया जा रहा है। इस दो दिनी चौपाल में मीडिया और नदी के विशेषज्ञ न सिर्फ एक.दूसरे को जानने.समझने की कोशिश करेंगेए बल्कि अपने.अपने ज्ञान के आधार पर परस्पर सीखने.सिखाने का काम भी करेंगे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

सिद्धार्थ झा- 09312895664, प्रवीण शुक्ल- 08506070898, ऋषभ कृष्ण सक्सेना -09810423536

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button