नेशन फर्स्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र नारायन ने उदयनिधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
पटना। सनातन धर्म के खिलाफ डेंगू,मलेरिया, कोरोना और न जानें कितने घटिया शब्दो का प्रयोग करने और किसी के धर्म और भाषा का अपमान करने व देशद्रोह करने करने के लिए तमिलनाडु के द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ( डीएमके) युवा विंग के अध्यक्ष व वर्तमान युवा कल्याण मंत्री श्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ पटना सदर के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में नेशन फर्स्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ. कौशलेंद्र नारायन ने उदयनिधी के खिलाफ धार्मिक, हिंसा भड़काने, देशद्रोह करने,किसी भी धर्म व भाषा का अपमान व मानहानि करने करने का मामला दर्ज कराया। यह सभी मामला धारा 253A,153A,124A,399,504 के तहत दर्ज कराए गए।
डॉ. कौशलेंद्र नारायन माननीय सीजेएम कोर्ट से गुजारिश की है कि इस केस में जल्द से जल्द कोर्ट उदयनिधि स्टालिन के उपर संज्ञान ले और देशद्रोह के धारा के तहत गिरफ़्तारी का आदेश दे। ताकि देश की अखंडता व एकता बरकरार रहे। और ऐसे दुराचारि और आतंकवादी प्रवृति के नेताओं को कड़ी से कड़ी सजा मिले। डॉ.नारायन ने कहां की जब मैंने उदयनिधि स्टालिन के भाषण को मीडिया में देखा व सुना तो अवाक रह गया और मेरे अंदर भी देश के एक नागरिक और एक नेशन फर्स्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष के रुप में एक कंपलेंन केस दर्ज कराना अपना फर्ज समझा।